MP Corona Update : भोपाल में फिर मिले 5 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 104

MP Corona Update : भोपाल में फिर मिले 5 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 104 mp-corona-update-5-new-infected-found-again-in-bhopal-number-of-active-cases-was-104

Corona Update :  इंदौर में फिर मिले 13 संक्रमित, करीब 4 माह बाद फिर 2 अंकों पर पहुंचा आंकड़ा

भोपाल। पिछले दिनों सरकार MP Corona Update द्वारा कोरोना से संबंधित पाबंदियां हटाई जाने के साथ ही कोरोना के संक्रमितों की संख्या ने भी रफ्तार पकड़ ली है। धीरे—धीरे आंकड़ा बढ़ने लगा है। प्रदेश में 24 घंटो में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में बीते 5 दिनों में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच चुका है। अब तक प्रदेश में 10527 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

आपको बता दें मंगलवार देर रात जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार की गई 7139 संदिग्ध सैंपलों की जांच में से 13 संक्रमित मिले थे। इसे मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 312 पहुंच गया है। इनमें से 1 लाख 51 हजार 885 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर 1394 ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।

पाबंदियां हटते ही बढ़ने लगे हैं केस
— प्रदेश में बीते 5 दिनों में मिले 75 कोरोना पॉजिटिव
— प्रदेश में 24 घंटो में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव
— इंदौर में सबसे अधिक 13, भोपाल में 5,रायसेन 3, जबलपुर में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव
— एक्टिव केस की संख्या फिर 104 हुई
— स्वस्थ होने वाले 8 थे अब तक प्रदेश में 10527 लोगो की गई है जान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article