Mp Corona Update : भोपाल में 2049 नए केस, इंदौर जबलपुर में दो—दो मौत

mp-corona-update-भोपाल-में-2049-नए-केस-इंदौर-जबलपुर-में-दो-दो-मौत Mp Corona Update: 2049 new cases in Bhopal, two deaths each in Indore Jabalpur

Mp Corona Update : भोपाल में 2049 नए केस, इंदौर जबलपुर में दो—दो मौत

भोपाल। बीते 24 घंटों में राजधानी Mp Corona Update में कोरोना के 2049 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 2278 रही। जबकि जबलपुर और इंदौर में 2—2 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। तो वहीं बच्चे भी इसके गिरफ्त में आ रहे हैं। सागर में 3 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सागर में 153 नए केसों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अभी तक यहां 4307 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। 4 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी हैं। खंडवा में 73 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 520 हो गई है।

ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन —
बीते दिनों कोरोना के नए स्ट्रेन BA.2 ने प्रशासन की चिंता और अधिक बढ़ा दी है। ​इसमें इंदौर में 21 मरीजों की तो शिवपुरी में 5 मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि नए स्ट्रेन के 20 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं।

कोरोना एक नजर —
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 9 हजार 966 नए केस, 8 की मौत
भोपाल में 2049, इंदौर में 2278 पॉजिटिव मरीज मिले
ग्वालियर में 506, जबलपुर में 970, खरगोन में 293 नए केस आए
सागर में 238, विदिशा में 269, उज्जैन में 160 नए संक्रमित मिले
शिवपुरी में 168, शहडोल में 138, सिवनी में 155 मरीज मिले
रीवा में 129, सतना में 102, रतलाम में 132, धार में 211 नए मरीज मिले
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 72 हजार 224

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article