MP Corona Testing: सक्रंमण वाले जिलों में घर बैठे होगी कोरोना की जांच, जारी हुए नए आदेश

MP Corona Testing: सक्रंमण वाले जिलों में घर बैठे होगी कोरोना की जांच, जारी हुए नए आदेश

भोपाल। बढ़ते कोरोना पर लगाम लगाने के लिए मध्यप्रदेश में फिर से मोबाइल टीमें तैयार की जाएंगी। इन टीमों को ज्यादा संक्रमित साथ ही प्रभावित 11 जिलों में तैनात किया जाएगा। इनका काम कोरोना संक्रमितों की घर पर ही टेस्टिंग करना होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने टीम में अस्थायी रूप से चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ रखने के आदेश जारी किए। सभी 11 जिलों के कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीयों को आदेश जारी किया गया साथ ही जारी आदेश में स्टाफ की अस्थायी नियुक्ति 31 मार्च 2021 तक करने की बात कही गई है।

जिलों में फीवर क्लीनिक भी होगा
जानकारी के अनुसार जारी आदेशो में इंदौर के लिए जो टीमे है 30 की संख्य़ा में होगी, और भोपाल के लिए 20, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में 10-10 टीमों को दोबारा तैनात किया जाएगा। सागर में 5, खरगोन, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम के जिला मुख्यालय पर 1-1 टीम तैनात की जाएगी। सभी जिलों में फीवर क्लीनिक होगा जिनमें 10 से कम सैंपल प्रतिदिन लिए जाएंगे, उनमें एक लैब टेक्नीशियन को रखने की स्वीकृति दी गई है। 1 आयुष चिकित्सक व एक लैब टेक्नीशियन और 10 से कम सैंपल वाले फीवर क्लीनिक में एक लैब टेक्नीशियन को अस्थायी रूप से 31 मई तक रखने की अनुमति दी गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password