MP Corona Preparation : एम्स में फीवर क्लीनिक शुरू, संदिग्ध मरीजों की इस तरह होगी जांच

MP Corona Preparation : एम्स में फीवर क्लीनिक शुरू, संदिग्ध मरीजों की इस तरह होगी जांच

भोपाल। देश के साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरल की लहर से बचने के इंतजाम शुरू हो चुके हैं, जहां एक ओर मंगलवार को देशभर से साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल जारी है तो वहीं दूसरी ओर भोपाल एम्स ने भी मंगलवार से ही फीवर क्लिनिक की शुरुआत कर दी है। सोमवार को एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने एक बैठक में यह फैसला लिया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के को बैठक में कोविड के संबंधित इलाज के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और मंगलवार से ही एम्स में फीवर क्लीनिक फिर शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि एम्स में आने वाले संदिग्ध मरीजों की कतार अलग से लगाई जाएगी। कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान संदिग्ध मरीजों को कोरोना फीवर क्लिनिक में भेजा जाएगा। कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए भोपाल एम्स में तैयारियां पूर कर ली गई हैं। डॉ. सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान एम्स में कोविड से संबंदित दवाइयों की कमी नहीं आनी चाहिए। वहीं ऑक्सीजन और ऑक्सीजन प्लांट से संबंदित व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article