भोपाल। कोरोना से बचाव MP Corona Precaution Dose के लिए सबसे बड़ा hindi news हथियार माना जाने mp corona update वाला बूस्टर डोज नि:शुल्क लगवाने का कल अंतिम दिन था। अगर आपने अभी तक नहीं लगवाया था। तो अब आज से ये काम फ्री में नहीं होगा। जीं हां प्रिकॉशन डोल की नि:शुल्क सेवा आज बंद हो गई है। अब इसके लिए आपको बल्कि पैसे देने होंगे। जी हां आपको इसके लिए आज से 400 रूपए चुकानें होंगे। आपको बता दें टीकाकरण का कार्य सभी शासकीय संस्थानों और वार्ड कार्यालयों में मुफ्त लगाए जा रहे हैं।
अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने कोरोना के प्रति सतर्क करते हुए 6 वें महाअभियान के तहत कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था इस पर पकड़ बनाए रखने के लिए प्रिकॉशन यानि बूस्टर डोज बेहद जरूरी है। अगर 30 सितंबर को ये काम नहीं किया है तो आज से इसके लिए आपको 400 रुपए चुकाना होगा।