Corona in MP: भोपाल में मिले कोरोना के 219 नए मरीज, मध्य प्रदेश में कुल मामले दो लाख 32 हजार के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। प्रदेश में ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा सक्रिय मामलों से बहुत ज्यादा है। प्रदेश में अब तक दो लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1290 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 32 हजार 319 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3490 हो गया है।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये जिले
अब तक दो लाख 17 हजार 775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 54 सक्रिय मामले हैं। इंदौर प्रदेश का कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, आगर मालवा और निवाड़ी शामिल हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 21 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/YovurmaHRZ— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 21, 2020
राजधानी में मिले 219 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 219 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 386 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 37 हजार 497 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 557 की मौत हो चुकी है जबकि 34 हजार 718 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना का हाल
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 हजार 949 हो गई है, जबकि 47 हजार 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना की वजह से कुल 840 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं देश में कोरोना के 19 हजार 556 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 30,376 मरीज ठीक हुए हैं और 301 लोगों की मौत हुई है। देश में अबतक कुल एक करोड़ 75 हजार 116 (1,00,75,116) लोग संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 46 हजार 111 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस 2 लाख 92 हजार 518 हैं, जबकि कुल 96 लाख 36 हजार 487 मरीज स्वस्थ हुए हैं।