MP Corona Guideline : कोरोना कंट्रोल ! विवाह में मेहमानों के शामिल होने संबंधी पाबंदिया हटीं

MP Corona Guideline : कोरोना कंट्रोल ! विवाह में मेहमानों के शामिल होने संबंधी पाबंदिया हटीं mp-corona-guideline-corona-control-restrictions-on-the-participation-of-guests-in-the-marriage-removed-pd

MP Corona Guideline : कोरोना कंट्रोल ! विवाह में मेहमानों के शामिल होने संबंधी पाबंदिया हटीं

भोपाल। प्रदेश में कोरोना MP Corona Guideline की स्थिति नियंत्रण में है। जिसके चलते अब विवाह समारोह में मेहमानों को लेकर लगी पाबंदिया समाप्त कर दी गई हैं। जी हां सीएमओ द्वारा ट्विट कर ये जानकारी दी गई। कोरोना की तीसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने वैवाहिक आयोजनों और मृत्यु भोज में 250 से अधिक लोगों को बुलाए जाने का प्रतिबंध लगाया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने आज अपने उस आदेश को खत्म कर दिया।

publive-image

अब विवाह समारोह में वर-वधू पक्ष के लोग कितने भी मेहमान बुला सकते हैं लेकिन उन्हें कोविड-19 का पालन करना होगा। उक्त आदेश मध्य प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने आज जारी किए हैं यहां छूट कल से मिलेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article