MP Corona : सावधान! भोपाल में 12 बच्चे कोरोना की चपेट में, इंदौर में फूटा कोरोना बम

MP Corona : सावधान! भोपाल में 12 बच्चे कोरोना की चपेट में, इंदौर में फूटा कोरोना बम

भोपाल। कोरोना के संक्रमण का MP Corona दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इसकी दस्तक अब सरकारी दफ्तर और अस्पतालों में हो चुकी है। 216 दिन बाद शहर में 169 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 398 पहुंच गई है। जिसमें से 376 होम आइसोलेशन में हैं। आपको बता दें बीते 24 घंटों में हमीदिया, एम्स और IISER हेल्थ सेंटर के 10 डॉक्टर पॉजिटिव निकले हैं। भोपाल में निकले मरीजों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। हमीदिया अस्पताल में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। 15 परिवारों में मिले 38 मरीज एक साथ पॉजिटिव हैं।

इंदौर में कोरोना बम —
इंदौर में कोरोना एक दिन में 512 नए केस आए हैं। आपको बता दें इसके पहले करीब साढ़े सात महीने पहले 27 मई को इतनी संख्या में 527 मरीज सामने आए थे। शिवपुरी में SP राजेश चंदेल और मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password