भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं बच्चे भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। जिसे देखते हुए आज जेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए 10 बिस्तर का शुरू किया गया है। इसके अलावा अन्य मरीजों के लिए भी 18 बिस्तर का कोरोना वार्ड शुरू किया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने इसका शुभारंभ किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं हालांकि राहत बात यह है कि मरीजों की संख्या गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पचास हजार से ज्यादा बिस्तर तैयार किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary ने जे.पी. चिकित्सालय,भोपाल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/UbkkeRMS4G
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 13, 2022
कोरोना की चपेट में आ रहे हैं बच्चे
प्रदेश में अब कोरोना की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के सागर के एक सरकारी स्कूल Sagar School Corona में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 8 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिन के लिए स्कूल को बंद करा दिया गया है। सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब स्कूल को सैनेटाइज किया जा रहा है।