MP में जॉइनिंग से पहले 5 आरक्षकों पर FIR: आधार में फोटो अपडेट कराकर दूसरे से दिलवाई परीक्षा,पकड़ाए

MP Constable Bharti FIR: MP में जॉइनिंग से पहले 5 आरक्षकों पर FIR, आधार में फोटो अपडेट कराकर दूसर से दिलवाई परीक्षा, पकड़ाए MP Constable GD Bharti Exam-2023 FIR before joining Hindi News bps

MP Constable Bharti FIR

MP Constable Bharti FIR

MP Constable Bharti FIR: मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा-2023 (लिखित परीक्षा) में एक और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। 5 कैंडिडेट्स ने एग्जाम से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट किया। उन्होंने अपने फोटो को बदलकर किसी दूसरे (सॉल्वर) का फोटो अपडेट किया। इसके बाद उनसे परीक्षा दिलवाई गई।
इसके बाद चालाकी से परीक्षा होने के बाद फिर से अपना आधार अपडेट कराकर खुद की फोटो लगवा ली। प्रोसेस के अनुसार नियुक्ति के समय इनकी आधार की हिस्ट्री चेक की गई तो यह गड़बड़ी पकड़ में आई।

ग्वालियर के कंपू थाने में केस दर्ज

इस आधार पर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल से पूरा रिकॉर्ड तलब किया। जिसके बाद जांच कमेटी की शिकायत पर शनिवार,31 मई को इस मामले में पांचों चयनित कॉन्स्टेबल पर ग्वालियर के कंपू थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।

पकड़े गए चयनित आरक्षकों में 3 मुरैना

  • उमेश पुत्र सुरेश रावत- मुरैना
  • इमरान पुत्र कमरूद्दीन-मुरैना
  • विवेक पुत्र शिवदत्त -मुरैना
  • दीपक पुत्र अमर सिंह रावत-श्योपुर
  • हक्के रावत पुत्र माखन - शिवपुरी

अगस्त-सितंबर 2023 में हुई थी लिखित परीक्षा

मध्यप्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था। इसकी लिखित परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर 2023 के बीच हुई थी। परीक्षा के बाद चयनित कैंडिडेट्स की सूची भी जारी की गई थी। नियुक्ति से पहले शासन के नियमों का पालन करते हुए उनके आधार की हिस्ट्री की जांच की गई, जिसमें यह सामने आया कि लिखित परीक्षा से पहले और बाद में कई बार उनके आधार की बॉयोमेट्रिक अपडेट की गई थी।

आधार में बायोमैट्रिक अपडेट कर की गड़बड़ी

जांच दल ने जब पांचों चयनित कैंडिडेट्स के आधार कार्ड की हिस्ट्री की जांच की, तो पता चला कि इन्होंने लिखित परीक्षा से पहले जुलाई 2023 में आधार को अपडेट किया, जिसमें फर्जी परीक्षार्थी का फोटो डाला गया। इसके बाद अगस्त-सितंबर 2023 में लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के कुछ दिन बाद इन्होंने फिर से अपने आधार में बायोमैट्रिक अपडेट करवा लिया था।

एसआई की शिकायत पर केस

सब इंस्पेक्टर रघुनंदन शर्मा ने 14वीं वाहिनी विसबल से कंपू थाना जाकर पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद मुरैना के तीन, शिवपुरी और श्योपुर के एक-एक अभ्यर्थी समेत कुल पांच कैंडिडेट्स पर लिखित परीक्षा में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article