AICC Fake Calls: कांग्रेस नेत्रियों को फेक कॉल्स कर झांसा, AICC के नाम पर दिया जा रहा था पद का लालच

AICC fake calls to Congress women leaders MP में कांग्रेस महिला नेताओं को फेक कॉल्स, AICC का झांसा देकर की अभद्रता, पार्टी ने किया अलर्ट फेक कॉल कांग्रेस, AICC पद का लालच, कांग्रेस महिला नेत्री कॉल, MP Congress Alert, fake calls to congress leaders, AICC fraud call, abusive political calls, congress mp news

AICC fake calls to Congress women leaders

AICC Fake Calls: मध्य प्रदेश की कांग्रेस महिला नेत्रियों को फेक कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें खुद को AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से जुड़ा बताकर पद का प्रलोभन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बातचीत भी की। अब तक तीन से चार महिला नेताओं ने इसकी शिकायत की है।

हरीश चौधरी और जीतू पटवारी को मिली शिकायत

नेत्रियों ने इस मामले की जानकारी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को दी। इसके बाद एमपी कांग्रेस ने तुरंत एक अलर्ट जारी किया और कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर गोल्ड का जलवा! इंदौर और उज्जैन में सोना-चांदी के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड

इन नंबरों से आ रहे हैं कॉल, कांग्रेस ने दी चेतावनी

एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि 9352597073 और 9116359721 जैसे नंबरों से कॉल आ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि ये कॉल असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे हैं और इससे सावधान रहने की जरूरत है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करने का आग्रह किया है।

डीजीपी को दी गई है लिखित शिकायत

कांग्रेस की ओर से इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस महानिदेशक (DGP) को भी सौंपी गई है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके और ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्यप्रदेश में 2-3 मई को बारिश का अलर्ट, रतलाम में 44°C, पचमढ़ी में ठंडक का असर!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article