MP कांग्रेस के नेताओं को आए संदिग्ध कॉल: AICC का नाम बताकर दिया पद का लालच, अभद्र भाषा में की बातचीत, अलर्ट जारी

MP Congress AICC Calls: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं को AICC के नाम से संदिग्ध कॉल आए। पद का लालच दिया गया और अभद्र भाषा में बातचीत की गई।

MP कांग्रेस के नेताओं को आए संदिग्ध कॉल: AICC का नाम बताकर दिया पद का लालच, अभद्र भाषा में की बातचीत, अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं को संदिग्ध कॉल
  • AICC का नाम बताकर पद का लालच
  • महिला कार्यकर्ताओं से अभद्र भाषा में बातचीत

MP Congress AICC Calls: मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं को मंगलवार रात को AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के नाम से संदिग्ध कॉल आए। महिला नेताओं को पद का लालच दिया गया। इसके साथ ही अभद्र भाषा में बातचीत की गई। 3-4 महिला नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से शिकायत की।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जारी किया अलर्ट

महिला नेताओं की शिकायत मिलने के बाद रात को 10 बजकर 6 मिनट पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस का ट्वीट

mp congress tweet

महत्वपूर्ण सूचना
हमारी जानकारी में आया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा AICC के नाम से 9352597073 व 9116359721 इस प्रकार के कुछ नंबरों से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं।

एमपी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें। प्रदेश कांग्रेस द्वारा भी इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत दी जा रही है।

मध्यप्रदेश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए बनी कमेटी, जानें UPS के बारे में सबकुछ

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लिए कमेटी बनाई है। राज्य शासन के 1 जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लागू करने के संबंध में एक समिति का गठन किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article