/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-MLA-from-Gwalior-Chambal-will-join-BJP-from-Congress-in-Madhya-Pradesh.jpg)
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका
बीजेपी जॉइन करेगा एक कांग्रेस विधायक
कांग्रेस छोड़ेगा ग्वालियर-चंबल एक चेहरा
MP Congress To BJP: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच दलबदल का खेल लगातार जारी है। कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है। 7 मई को मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग है, लेकिन इससे पहले एक कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो सकता है। बीजेपी वोटिंग से ठीक पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका देने की प्लानिंग कर रही है।
ग्वालियर-चंबल का चेहरा
बीजेपी जिस चेहरे को अपने पाले में करने की कवायद कर रही है वो चेहरा ग्वालियर-चंबल से है। कुछ महीनों पहले बीजेपी में शामिल हुए एक बड़े ब्राह्मण नेता इस दलबदल का ताना-बाना बुन रहे हैं। ये वही नेता हैं जो कांग्रेस में रहते हुए कोई भी चुनाव नहीं जीते, अब वे अपने एक बड़े समर्थक को बीजेपी जॉइन कराना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CM Mohan In Ujjain: सीएम मोहन यादव ने शिप्रा में लगाई डुबकी, बोले- कुछ लोगों के सवालों से दुख होता है
गांधी परिवार के करीबी विधायक
जल्द ही दलबदल की राजनीति का हिस्सा बनने जा रहे कांग्रेस विधायक गांधी परिवार से जुड़े हैं। इसके चलते मध्यप्रदेश में उन्हें एक मुख्य पद दिया गया है। ये कांग्रेस विधायक पार्टी की सभी गाइडलाइन पर खरे उतरे थे। इसलिए गांधी परिवार ने तमाम बड़े नेताओं को दरकिनार करते हुए उन्हें बड़ा पद सौंपा। हालांकि अब वही कांग्रेस विधायक कुछ ही दिनों में पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us