MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट

भोपाल। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में आमला से मनोज मालवे का टिकट दिया है।

CG Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशियों का एनालिसिस, 30 सीटों पर OBC और 3 अल्पसंख्यकों को मिला टिकट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

भोपाल। MP Congress Third List: मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में आमला से मनोज मालवे को टिकट दिया है।

बता दें कंग्रेस ने प्रदेश की 229 सीटों अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। वहीं बैतूल जिले की आमला सीट को कांग्रेस ने होल्ड कर दिया था।

कांग्रेस के सभी प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर साफ

तीसरी सूची जारी कर कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर साफ कर दी है।

MP-Congress-Third-List

कायस लगाए जा रहे थे कि डिप्टी कलेक्टर पद से इस्‍तीफा दे चुकी निशा बांगरे को कांग्रेस इस सीट से टिकट दे सकती है।

निशा बांगेर बैतूल के आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने और दावेदारी कर रही थीं। लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।

2018 में हुआ था दोनों के बीच मुकाबला

अगर बीजेपी की बाात की जाए तो मौजूदा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने मनोज मालवे को चुनावी मैदान में उतारा है।

2018 के विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी योगेश पंडाग्रे ने कांग्रेस के मनोज मालवे को 19197 वोटों से हराया था।

ये भी पढ़ें: 

Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट

Blood Less Heart Transplant: एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल, मरीज को ब्लड चढ़ाए बिना हार्ट ट्रांसप्लांट, इस शहर में हुई कामयाब सर्जरी

Aaj Ka Panchang: मंगलवार को इतने रहेगा गण्ड योग, क्या आप कर पाएंगे शुभ काम, पढ़ें आज का पंचांग

MP Election 2023, MP Congress Third List, Amla Assembly Seat, Manoj Malve, MP News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article