भोपाल। कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस रखी है। अब कांग्रेस के जिला प्रभारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि कमलनाथ अगले 10 दिन में हारी सीट पर कमलनाथ दौरा करेंगे। इसके लिए रोड मैप बना लिया गया है। बैठक में बताया गया है कि मध्य प्रदेश में चुनाव में जिन भी सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, उन सीटों पर पहुंचकर PCC चीफ कमलनाथ दौरा करेंगे। इसके लिए जिला प्रभारियों की बैठक में रोड मैप तैयार कर लिया गया है।
इस संबंध में खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ जानकारी साझा की है। बताया गया है कि आने वाले 10 दिनों में ही हारी सीट पर कमलनाथ दौरे करना शुरू करेंगे। भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी एवं सहप्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मेरा स्पष्ट संदेश है कि वह छाती ठोक कर कहें कि प्रदेश में हमारी सरकार आ रही है।
भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी एवं सहप्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मेरा स्पष्ट संदेश है कि वह छाती ठोक कर कहे कि प्रदेश में हमारी सरकार आ रही है।
जय मध्य प्रदेश। जय मध्य प्रदेश की जनता। pic.twitter.com/6dbNgRjqcN
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 7, 2023