MP Congress Office Vastu Defect: कांग्रेस मुख्यालय में है वास्तु दोष! जीतू पटवारी ने ढूंढ निकाला खास उपाय

MP Congress Office Vastu Defect: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वास्तु एक्सपर्ट की सलाह पर कार्यलय का एक गेट बंद और एक गेट खोलना शुरू कर दिया।

MP Congress Office Vastu Defect: कांग्रेस मुख्यालय में है वास्तु दोष! जीतू पटवारी ने ढूंढ निकाला खास उपाय

MP Congress Office Vastu Defect: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए एक नया पैतरा चला है। कांग्रेस का यह नया हथियार दरअसल उसका वास्तु दोष निवारण है, जिसके लिए कोशिशें शुरू हो गई है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कल कांग्रेस दफ्तर की पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया और वास्तु एक्सपर्ट की सलाह के बाद दूसरे गेट को खोला गया है। दरअसल पीसीसी दफ्तर के मेन गेट को बंद कर दूसरा गेट खुला छोड़ दिया गया था। कांग्रेस का यह टोटका देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनपर जमकर निशाना साधा।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1791002815063900318

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का मनना है कि कांग्रेस मुख्यालय में वास्तु दोष है। शायद यही एक कारण है जिससे पीसीसी चीफ वास्तु दोष के निराकरण के लिए कोशिशें कर रहे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का गेट कल तक खुले रहे थे, मगर अब एक गेट को बंद और दूसरे गेट को खुला छोड़ दिया गया है।

बीजेपी ने साधा निशाना

जीतू पटवारी के वास्तु दोष पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर निशाना साघा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस और उनमें सारे वास्तु दोष है, लेकिन वह इसे दूर करने की बजाय कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढ रहे हैं।

सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस में वास्तु दोष, पता नहीं कांग्रेस के नेता यह सच्चाई कब समझेंगे कि सारा दोष उनमें व कांग्रेस में है, लेकिन उसे दूर करने की बजाय वो तो हमेशा कांग्रेस भवन में ही वास्तु दोष ढूंढने में लगे रहते है।

कमालनाथ पर भी साधा निशाना

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि जीतू पटवारी के निर्देश पर पीसीसी का वास्तु दोष दूसरे करने के लिए पीसीसी का हमेशा बंद रहने वाला गेट खोल दिया गया है और मुख्य गेट पर ताला लटका दिया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कमलनाथ ने भी वास्तु दोष दूर करने की कोशिश की थी, लेकिन उसका नतीजा कांग्रेस 116 से 66 पर आ गई और जीतू पटवारी के इन प्रयासों के बाद कांग्रेस भी पूरी तरह से खाली हो जाएगी। इसके बाद वह सिर्फ अकेले ही बचेंगे।

ये भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: MPPSC प्री 2023 के दो सवाल को बताया गलत, मेरिट लिस्ट फिर तैयार करने के निर्देश

ये भी पढ़ें- Madhavi Raje Scindia: शादी से पहले माधवी राजे से मिलना चाहते थे महाराज, राजमाता का नेपाल से था खास नाता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article