भोपाल। MP Congress News : आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बड़ी तैयारी में लगी है। गुरुवार को ही खबर आई थी कि कांग्रेस में संगठनों को लेकर बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। ऐसे में पीसीसी चीफ ने बड़ा फैसला लेते हुए शोभा ओझा को मोर्चा-संगठनों को सक्रिय करने और उनकी गतिविधियों की निगरानी करने के लिए प्रदेश प्रभारी की नियुक्त किया है। आपको बता दें महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा को युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का प्रदेश प्रभारी बनाया है।
विभा पटेल ने बांटी जिम्मेदारी —
हिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने जिलों में प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा वे खुद प्रभारी के तौर पर भोपाल जिला इकाई का काम संभालेंगी। तो वहीं इंदौर का प्रभार राजलक्ष्मी नायक, ग्वालियर का रश्मि पवार और जबलपुर का रुकमणि पांडे को दिया गया है। इसके बाद बहुत जल्द ब्लाक स्तर पर भी प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।