धार के मांडू में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया.. इस मौके पर राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने नेताओं-विधायकों से बात की.. अपने संबोधन के दौरान, कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया.. उन्होंने कहा कि- ये मत समझिएगा कि मैं थक गया हूँ या पक गया हूँ। मुझमें आज तक उतनी ही फुर्ती बाकी है, जितनी पहले थी…आपको बता दें कि, कमलनाथ इस बैठक में वर्चुअली जुड़े.. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायकों को संबोधित किया.. कांग्रेस विधायकों के दो दिनों के मंथन के बाद एक डॉक्यूमेंट तैयार किया है… इस डॉक्यूमेंट में पार्टी की राजनीतिक रणनीतियों, जनसंपर्क अभियानों और संगठन के विस्तार के साथ ही 2028 की चुनावी रणनीति में उपयोगी होगा…. इस शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं से बात की थी.. उन्होंने कहा था कि, महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में भी जनादेश की चोरी हुई थी और इस चोरी को रोकने के लिए बिहार में लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसे मध्य प्रदेश में भी शुरू करना होगा। आपको बता दें कि दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में करीब 12 सत्र हुए हैं..