mp news : MP Congress में अनबन: PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष के बीच नहीं बैठ रही पटरी, जानें क्यों उठ रहे सवाल?

mp news : MP Congress में अनबन: PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष के बीच नहीं बैठ रही पटरी, जानें क्यों उठ रहे सवाल?

MP Congress में अनबन: PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष के बीच नहीं बैठ रही पटरी, जानें क्यों उठ रहे सवाल?

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं है...? पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की सियासी फिजाओं में ये सवाल जमकर पूछा जा रहा है... कांग्रेस के अंदरखानों से लेकर बीजेपी के गलियारों में भी इस बात की चर्चा है कि, क्या उमंग-जीतू के बीच अनबन है... ये सवाल कब, क्यों, कहां और कैसे उठे आईए जरा समझते हैं 22 नवंबर शुक्रवार.. इस दिन भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई.. पहले दिन बैठक में गैरमौजूद रहने वाले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दूसरे दिन भी मीटिंग में नहीं पहुंचे... सुर्खिया तब बनी जब मंच से उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई.. दरअसल पार्टी ऑफिस में प्रमुख नेताओं के नाम से कुर्सियां लगाई गई थी.. इसमें से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी हटाने का वीडियो वायरल हो गया... इन खबरों पर बीजेपी ने भी कांग्रेस के जमकर मजे लिए.. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तो ये तक लिखा कि, कांग्रेस में विद्रोह शुरू हो गया है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article