MP कांग्रेस संगठन में बदलाव: कई जिलों के बदले गए जिला प्रभारी, इंदौर के रवि जोशी भोपाल के प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh Congress Organization Update: मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव किए गए है। इसके चलते कई जिलों के जिला प्रभारी बदले गए।

MP Congress

MP Congress

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल
  • रवि जोशी बने भोपाल जिला प्रभारी
  • जयवर्धन की जगह राजानी को मंदसौर जिम्मेदारी

MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव किए गए है। इसके चलते कई जिलों के जिला प्रभारी बदले गए। काम नहीं करने वाले जिला प्रभारियों को हटा दिया गया है। इंदौर के रवि जोशी भोपाल का प्रभारी बनाया गया है।

जयवर्धन की जगह राजानी को मंदसौर की जिम्मेदारी

इसी क्रम में इंदौर जिला प्रभारी रवि जोशी को भोपाल का प्रभारी बनाया गया है। ग्वालियर ग्रामीण प्रभारी संजीव सक्सेना को इंदौर का जिला प्रभारी बनाया गया। ग्वालियर ग्रामीण संजीव सक्सेना की जगह पीसी शर्मा को प्रभारी बनाया गया। मंदसौर में जयवर्धन सिंह की जगह मनोज राजानी को जिम्मेदारी दी गई है।
जयवर्धन सिंह गुना के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं इसलिए जिला प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ली गई है। मुरैना में सिद्धार्थ कुशवाह की जगह रामकिंकर गुर्जर प्रभारी बने। पन्ना में संजय यादव की जगह यजभान सिंह बनाए गए जिला प्रभारी। टीमकगढ़ रेखा यादव की जगह राव यादवेंद्र सिंह लेंगे जगह।

हरदा विधायक दोगने की जगह खुराना को प्रभार

जबलपुर में हरदा विधायक आरके दोगने की जगह राजकुमार खुराना को जिम्मेदारी दी गई है।

निवाड़ी में राव यादवेंद्र सिंह की जगह राम लखन दंडोतिया को नियुक्त किया गया।

सतना में राजा बघेल की जगह सुनील सराफ को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सीधी में अजय टंडन की जगह दिलीप मिश्रा को बनाया गया है।

उमरिया में अनुभा मुंजारे की जगह नीरज बघेल को जिला प्रभारी बनाया गया।

जबलपुर शहर में हरदा विधायक आरके दोगने की जगह राजकुमार खुराना को जिम्मेदारी दी गई है।

देवास में विक्रांत भूरिया की जगह सुरेंद्र सिंह शेरा को जिम्मेदारी दी जाएगी।

होशंगाबाद में ओम पटेल को सुखदेव पांसे बनाया गया है।

खंडवा में आरके दोगने और रीना बोरासी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में मुरैना के गुंडे का आतंक: घर में घुसकर गर्भवती महिला का अपहरण, गैंग ने चलाई 15 गोलियां, जानें क्या है मामला

TI को ब्लैकमेल करने वाली लेडी ASI बर्खास्त: तीन साल पहले इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने किया था सुसाइड

Indore TI Suicide Case

Indore TI Suicide Case: इंदौर के टीआई सुसाइड मामले में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद ASI रंजना खोड़े को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि रंजना टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। जांच अधिकारी ने माना कि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। रंजना बर्खास्तगी से पहले तक धार जिले में पदस्थ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article