MP Congress : सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करेंगी कांग्रेस, आंदोलन के लिए गठित की गई कमेटी

MP Congress : सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करेंगी कांग्रेस, आंदोलन के लिए गठित की गई कमेटी

MP Congress

भोपाल। राजधानी भोपाल में कांग्रेस MP Congress  बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। जिसके तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 20 जनवरी को सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव का सकते है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि आंदोलन के लिए कमलनाथ ने कमेटी गठित की है। उन्होंने कहा कि कांगेेस किसान आंदोलन के समर्थन में भोपाल की सड़कों पर उतरेंगी। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम और गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ रहें है। कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर सीएम हाउस या विधानसभा का घेराव करने की तैयारी मेें है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस आंदोलन का मैनेजमेंट पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, आरिफ अकील, राजीव सिंह,अवनीश भार्गव कैलाश मिश्रा और अरुण श्रीवास्तव करेंगे।

स्थागित ​हो गई थी विधानसभा
गौरतलब है कि 28 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होना था। शीतकालीन सत्र शुरू होने के पहले दिन कांग्रेस नेता विधानसभा का घेराव करने की तैयारी मेें थे। कृषि कानून के विरोध MP Vidhan Sabha में विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर विधानसभा का घेराव करने वाले थे,लेकिन बाद मेें विधानसभा का शीतकालीन स्थागित हो गया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password