हाइलाइट्स
-
कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी
-
2nd लिस्ट में 43 नाम, जिसमें से MP के 10 नाम भी शामिल
-
छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, भिंड से फूल सिंह बरैया को टिकट
MP Congress Candidate list: कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, एमपी के उम्मीदवारों के नाम शामिल, 43 कैंडिडेट की घोषणा की है.
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी इसमें 39 नामों की घोषणा की गई थी. कांग्रेस अबतक 82 नामों की घोषणा कर चुकी है.
दूसरी सूची में कांग्रेस ने 10 सामान्य, 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट (MP Congress candidate list) में 10 में से सिर्फ दो ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट हुए हैं.
MP Congress candidate list में 8 नए उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 में से सिर्फ दो ही सीटों पर उम्मीदवार रिपीट हुए हैं. बाकी आठ नए उम्मीदवार पार्टी ने उतारे हैं. छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बैतूल से रामू टीकम को ही रिपीट टिकट मिला है.
हालांकि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची (MP Congress candidate list) जारी होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से अपने पुत्र नकुलनाथ की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था.
दूसरी सूची में MP के 10 प्रत्याशियों का नाम
भिंड से फूल सिंह बरैया
सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी से कमलेश्वर पटेल
छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
खरगोन से पोरलाल खरते
टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार
धार से राधेश्याम मुवेल
मंडला से ओंकार सिंह मरकाम
बैतूल से रामू टेकाम
देवास से राजेंद्र मालवीय
लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश के 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट @jitupatwari @DrMohanYadav51 @RahulGandhi @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP#Congress #LokSabhaElection2024 #BJP #jeetupatwari #KamalNath #MohanYadav pic.twitter.com/Q5PC0WX744
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 12, 2024
3 विधायकों को मिला लोकसभा का टिकट
कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों की सूची (MP Congress candidate list) में 3 वर्तमान विधायकों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है. इनमें फूल सिंह बरैया दतिया के भांडेर और ओंकार सिंह मरकाम डिंडोरी और सिद्धार्थ कुशवाहा सतना से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: MP BJP Candidate List: BJP की आखिरी लिस्ट जारी, गुना और विदिशा से इन्हें मिला टिकट
इन प्रत्याशियों पर कांग्रेस ने लगाया दांव
फूल सिंह बरैया
फूल सिंह बरैया बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे. 1998 में वे बसपा से विधायक बने थे. 2019 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए. 2019 में उन्होंंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद वे 2020 में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. उसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2023 में कांग्रेस ने फिर विधानसभा में टिकट दिया इस बार वे जीत दर्ज करने में सफल रहे.
फिलहाल वे भांडेर से विधायक हैं. दलित समाज में उनका खासा प्रभाव है. इसलिए कांग्रेस ने इस वर्ग के सबसे बड़े चेहरे को मैदान में उतारा है.
नकुलनाथ
कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे को नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया है. वे एमपी में कांग्रेस (Congress party) के एकमात्र सांसद हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा सीट से 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा और 37 हजार वोट से जीत दर्ज कर सांसद बने. पार्टी ने उनपर दोबारा भरोसा जताया है.
कमलेश्वर पटेल
2013 में सिहावल सीट से पहली बार विधायक बने थे. 2018 में दोबारा से विधायक बने. इसके बाद 2023 के चुनाव में बीजेपी के विश्वामित्र पाठक ने उन्हें हराया.
सिद्धार्थ कुशवाहा
वर्तमान में सतना से कांग्रेस के विधायक हैं. 2009 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता. 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत हासिल करते हुए तीन बार के विधायक एवं भाजपा के कद्दावर नेता शंकरलाल तिवारी को 13 हजार 558 वोटों से हराया था. हालांकि सिद्धार्थ साफ छवि वाले नेता नहीं हैं. उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है.
पोरलाल खरते
टैक्स सेल विभाग के अधिकारी थे. वहां से इस्तीफा देने के बाद वे राजनीति में आए. पोरलाल खतरे पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. आदिवासी समाज पर उनकी अच्छी पकड़ है. इसलिए कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है.
पंकज अहिरवार
पंकज मध्यप्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में जतारा विधानसभा सीट से टिकट की मांग भी कर रहे थे. लेकिन अब उन्हें पार्टी ने लोकसभा की टिकट दिया है.
राधेश्याम मुवेल
विधानसभा चुनाव में मुवेल भी मनावर से टिकट की मांग कर रहे थे. राधेश्याम मुवेल 3 राज्यों में चुनावी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वे 2014 में यूपी के अमेठी, हरियाणा में विधानसभा चुनाव और 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
ओंकार सिंह मरकाम
वर्तमान में डिंडौरी सीट से विधायक हैं. 2008 में वे पहली बार विधायक बने थे. 2013 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे.
2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा जिसमें बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते ने उन्हें हरा दिया. 2023 के विधानसभा चुनाव में वे एक बार फिर विधायक चुने गए.
रामू टेकाम
रामू तेकाम को कांग्रेस ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उम्मीदवार बनाया था तब उन्हें बीजेपी के डीडी उईके ने हरा दिया था. कांग्रेस ने फिर से उन्हें मौका दिया है.
राजेंद्र मालवीय
राजेंद्र मालवीय कांग्रेस के टिकट पर 2 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें सबसे पहले इंदौर की सांवेर से विधानसभा से का टिकट मिला था. इसके बाद दूसरी बार उज्जैन जिले की तराना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.