MP Congress का मंथन: जिलों से ब्लॉक तक होंगे बदलाव, संगठन में कसावट के लिए होगी बड़ी सर्जरी

MP Congress का मंथन: जिलों से ब्लॉक तक होंगे बदलाव, संगठन में कसावट के लिए होगी बड़ी सर्जरी

MP Congress का मंथन: जिलों से ब्लॉक तक होंगे बदलाव, संगठन में कसावट के लिए होगी बड़ी सर्जरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनने के बाद 21 और 22 नवंबर को इसकी पहली बैठक होगी... इन मीटिंग्स में कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिले से लेकर ब्लॉक, मंडलम्, सेक्टर और बूथ तक के संगठन में बदलाव को लेकर मंथन होगा... 21 नवंबर को कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) के सदस्यों की बैठक रखी गई.. इस मीटिंग में समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.. कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिलों से लेकर बूथ तक कांग्रेस के संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा होगी। दो दिनों तक चलने वाली बैठकों में होने वाली चर्चा का रिकॉर्ड बनाकर उसके अनुसार आगे की रणनीति बनाई जाएगी..पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस के संगठन की सर्जरी जल्द करने जा रहे हैं... छह जिले ऐसे हैं जहां कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष ही साल भर से नहीं हैं...इसके अलावा कई ब्लॉक अध्यक्ष ऐसे हैं जो पार्टी छोड़ गए... प्रदेश भर में खाली पडे़ पदों को भरने की कवायद जल्द शुरू होगी..19 नवंबर को कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति में होने वाली मुख्य चर्चाओं का एजेंडा फाइनल हो जाएगा..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article