mp congress big news: कमलनाध को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा खुलासा,सिंधिया को कहा धोखेबाज

लाउडस्पीकर विवाद पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश में तमाम समस्याएं हैं लेकिन उनसे ध्यान हटाने के लिए ऐसा कहा जा रहा है।

mp congress big news: कमलनाध को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा खुलासा,सिंधिया को कहा धोखेबाज

bhopal:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि कमलनाथ ने बहुत पहले ही हाई कमान के सामने दोनों पद छोड़ने की पेशकश की थी भाजपा पर निशाना साधते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी में मूर्ख लोगों की जमात इकट्ठा हो गई है। इनका वैचारिक स्तर कमजोर है। कमलनाथ तो बहुत पहले ही दोनों पद छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। उन्होंने हाईकमान को कहा था कि आप किसी को भी बैठा दो, मैं उनके साथ काम करूंगा। हालांकि दिल्ली हाईकमान को भी कमलनाथ की जरूरत है।

भाजपा को कहा मूर्खों की जमात

भाजपा पर निशाना साधते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी में मूर्ख लोगों की जमात इकट्ठा हो गई है। इनका वैचारिक स्तर कमजोर है। कमलनाथ तो बहुत पहले ही दोनों पद छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं। उन्होंने हाईकमान को कहा था कि आप किसी को भी बैठा दो, मैं उनके साथ काम करूंगा। हालांकि दिल्ली हाईकमान को भी कमलनाथ की जरूरत है। mp congress big news

सिंधिया पर साधा निशाना
सिंधिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया ने ग्वालियर चंबल के लोगों को धोखा दिया। इसलिए अब गोविंद सिंह वहां पर खड़े होकर सीटों को जिताएंगे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में कोई आईएएस-आईपीएस अफसर नहीं सुनता। मामा नकली बुलडोजर लेकर आए हैं। हमारी सरकार ने इंदौर में बार डांस संस्कृति को बुलडोजर से तोड़ने का काम किया था।mp congress big news

लाउडस्पीकर विवाद पर ये बोले
लाउडस्पीकर विवाद पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश में तमाम समस्याएं हैं लेकिन उनसे ध्यान हटाने के लिए ऐसा कहा जा रहा है। जॉब की जगह हिजाब परोस दिया। महंगाई की जगह लाउडस्पीकर की बात कर रहे हैं। यह लाउडस्पीकर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा। खतरनाक लोगों का देश में राज चल रहा है। इन्हें देश के विकास से मतलब नहीं है। ये भारत को खंड-खंड करना चाहते हैं।mp congress big news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article