Congress ने पांच जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, पूर्व मंत्री बोले, दमोह में कांग्रेस ही जीतेगी चुनाव

Congress ने पांच जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, पूर्व मंत्री बोले, दमोह में कांग्रेस ही जीतेगी चुनाव

MP Congress appoints five district presidents

भोपाल। जैसे जैसे दमोह उपचुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत कर रही है। उपचुनाव से MP Congress appoints five district presidents पहले आज कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 5 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें दतिया से अशोक दांगी, रतलाम ग्रामीण से हर्ष विजय गेहलोत, हरदा से ओम पटेल, अनूपपुर से फुंदेलाल सिंह मरको और दमोह से मनु मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रदेश प्रभारी वेणुगोपाल राव ने की है।

 MP Congress appoints five district presidents
अजय टंडन को कांग्रेस ने बनाया है प्रत्याशी
गौरतलब है​ कि मौजूदा जिला अध्यक्ष अजय टंडन को कांग्रेस ने दमोह विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कहा कि इस फैसले से संगठन और मजबूत होगा। दमोह में 32 हज़ार ब्राह्मण वोट, इस लिए कांग्रेस ही ये चुनाव जीतेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password