MP Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस में खींचतान तेज, 50 नेताओं को मिला नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

Madhya Pradesh Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी के अंदर घमासान बढ़ गया है।

Madhya Pradesh Congress

Madhya Pradesh Congress

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का किया था विरोध
  • प्रेदश अध्यक्ष का पुतला जलाने का भी आरोप
  • किसान न्याय यात्रा में भी किया था विरोध

Madhya Pradesh Congress: मध्यप्रदेश कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी के अंदर घमासान बढ़ गया है। उज्जैन में समानांतर संगठन चलाने के आरोप में कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने 50 नेताओं और पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं से 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि कुछ नेता जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश परमार की नियुक्ति का विरोध कर रहे थे और उन्होंने प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन भी किया था। इसके अलावा 12 सितंबर को हुई किसान न्याय यात्रा के दौरान भी अलग से विरोध प्रदर्शन किया गया था।

[caption id="attachment_910495" align="alignnone" width="1182"]MP Congress कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन यादव ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा हैं[/caption]

नोटिस पर प्रदेश महासचिव का कमेंट

इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतन यादव ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा हैं कि “बधाई हो साथियों, सुना है भोपाल से प्रेम पत्र आया है।” पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह नोटिस कांग्रेस संगठन में अनुशासन कायम रखने के लिए जारी किया गया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Cough Syrup: कोल्ड्रिफ सिरप से बीमार बच्चों की निगरानी करेंगे, नागपुर के अस्पतालों में चल रहा इलाज, अब तक 19 की मौत

MP Cough Syrup

MP Chhindwara Cough Syrup Death: कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) से मासूम बच्चों की बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के प्रयास तेज कर दिए है। पड़ोसी राज्य में नागपुर (Nagpur) के अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों की सतत निगरानी की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article