MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शीत लहर

MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में शीत लहर और तीव्र शीत लहर का कहर जारी। इंदौर-भोपाल समेत अधिकतर जिलों में शीत लहर जारी है

MP Cold Wave

MP Cold Wave

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में शीतलहर हुई तेज
  • राजगढ़ 6°C के साथ सबसे ठंडा
  • अगले दिनों में पारा और गिरेगा

MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में ठंड अपने चरम की ओर बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के मौसम की तस्वीर बता रही है कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा शुष्क मौसम के साथ-साथ शीत लहर और तीव्र शीत लहर की चपेट में है। IND के मुताबिक तापमान लगातार गिरावट दर्ज की गई है यानी प्रदेश में कड़ाके की ठंड जोर पकड़ रही है।

इन शहरों में और बढ़ी ठंड

धार, नौगांव (छतरपुर), दमोह, शिवपुरी और बैतूल जिलों में शीत लहर का असर देखा गया, जबकि भोपाल, इंदौर, राजगढ़, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल में तीव्र शीत लहर के प्रभाव रहा। मलाजखंड (बालाघाट) प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे रहा।

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहा। हालांकि, इंदौर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभागों में यह सामान्य से 3.2 से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और चंबल में भी तापमान सामान्य से औसतन 2 डिग्री कम रहा। यानी इन शहरों में अब दिन भी ठंड सताने लगी है।

कई शहर में न्यूनतम तापमान 7°C से भी नीचे

ठंडी हवा और साफ आसमान के कारण रात का पारा कई जिलों में सामान्य रूप से गिरा है। भोपाल, इंदौर, रीवा और जबलपुर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1 से 7.9°C तक कम रहा, जबकि उज्जैन, ग्वालियर, सागर, शहडोल और चंबल संभागों में भी 3.2 से 4.5°C तक की गिरावट दर्ज की गई।

राजगढ़ सबसे ठंडा रहा

राजगढ़ में सबसे कम 6°C दर्ज हुआ, जो पूरे मध्य प्रदेश का न्यूनतम तापमान बना। शाजापुर, शहडोल, भोपाल और इंदौर भी सुबह की कड़कड़ाती ठंड से जूझते दिखे।

खंडवा सबसे गर्म रहा

खंडवा ने 30.5°C के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर होने का रिकॉर्ड बनाया। शिवपुरी, नरसिंहगढ़, खजुराहो और बड़वानी के कुछ हिस्सों में भी दिन का तापमान 29–30°C के बीच रहा।

प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड

प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। साफ आसमान अक्सर रातों को ज्यादा ठंडा बना देता है, इसलिए अगले 24 घंटों में कई जिलों में पारा और नीचे जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  MP में ठंड का असर: छिंदवाड़ा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम से लगेंगे स्कूल

आगे कैसा रहेगा मौसम ?

ठंड का यह दौर अभी और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के शुरुआती संकेत बताते हैं कि आने वाले दिनों में रातें और ज्यादा ठंडी होंगी। जिन जिलों में पहले ही शीत लहर जारी है, वहां विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।

न्यूनतम तापमान (मध्य प्रदेश) – टेबल

क्रम संख्याशहरन्यूनतम तापमान (°C)
1राजगढ़ (RAJGARH)5.0
2भोपाल (BHOPAL)5.2
3इंदौर (INDORE)7.2
4नौगांव (NOWGONG)7.3
5बैतूल (BETUL)8.2
6मल्लनखंड (MALAN KHAND)8.4
7धार (DHAR)9.0
8शिवपुरी (SHIVPURI)9.0
9जबलपुर (JABALPUR)9.3
10मंडला (MANDLA)9.4
11खजुराहो (KHAJURAHO)9.4
12उज्जैन (UJJAIN)9.6
13छिंदवाड़ा (CHHINDWARA)9.6
14ग्वालियर (GWALIOR)9.8
15खंडवा (KHANDWA)10.0
16दमोह (DAMOH)10.0
17गुना (GUNA)10.2
18सिवनी (SEONI)10.2
19सागर (SAGAR)10.2
20खरगोन (KHARGONE)10.6
21श्योपुर (SHEOPUR)10.6
22रतलाम (RATLAM)10.6
23दतिया (DATIA)10.7
24टीकमगढ़ (TIKAMGARH)10.8
25नरसिंहपुर (NARSINGHPUR)11.0
26सतना (SATNA)11.0
27सीधी (SIDHI)11.6
28नर्मदापुरम (NARMADAPURAM)12.0
पचमढ़ी (PACHMARHI)डेटा अनुपलब्ध (NA)
रायसेन (RAISEN)डेटा अनुपलब्ध (NA)
शाजापुर (SHAJAPUR)डेटा अनुपलब्ध (NA)

ये भी पढ़ें: Indore SGSITS Student molested: एचओडी ने कमर में हाथ डालकर कहा-ईयर बैक हो गया, तुझे पास करा दूंगा, एक्शन

MP Collectors Slams: एमपी में SIR की प्रोसेस स्लो! भोपाल-इंदौर समेत 7 जिलों के कलेक्टर को EC की फटकार

MP Collectors Slams

MP Collectors Slams: मध्यप्रदेश में चल रहे SIR (Special Intensive Revision) अभियान की धीमी प्रोसेस को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार, 16 नवंबर को दिल्ली से चुनाव आयोग की प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना तथा सचिव विनोद कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की। जिसमें सामने आया कि कई जिलों में SIR और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया उम्मीद से काफी धीमी है। इसी वजह से आयोग ने सात जिलों के कलेक्टर्स को फटकार लगाई और काम की गति तेज करने के निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article