/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-CM-Shivraj-Singh-Chouhan-increased-amount-Mukhyamantri-Kanyadan-Yojana-Sonkutch-Madhya-Pradesh-Ladli-Behen-Sammelan.jpg)
सोनकच्छ। Mukhyamantri Kanyadan Yojna मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी भांजियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा की है। सीएम ने यह घोषणा सोनकच्छ, जिला देवास में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहन सम्मेलन' एवं 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र' वितरण कार्यक्रम के दौरान की है।
लाड़ली बहन सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 49 हजार रुपए का आंकड़ा सही नहीं लग रहा है। इसीलिए इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sikkim Bus Incident: स्कूल बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, छात्र समेत 26 लोग हुए घायल
कांग्रेस ने नहीं दी थी राशि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कन्यादान योजना की राशि भांजियों के खाते में नहीं डाली थी। फिर से बीजेपी की सरकार आई तो राशि दिए जाने पर ध्यान दिया गया। सीएम ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी सभी से की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सोनकच्छ, जिला देवास में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' एवं 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र' वितरण कार्यक्रम में भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया। साथ ही स्थानीय क्लेक्टर से वहां हो रहे कार्यों की जानकारी जनता के सामने ही ली।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: कमलनाथ की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट होगा हॉफ
इससे पहले भी बदलाव किया गया था
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इससे पहले भी बदलाव किया गया था। मध्यप्रदेश की शिवराज सराकार ने घोषण करते हुए बेटियों को उपहार की जगह उसकी राशि सीधे चेक के माध्यम से उनके खाते में डाली जाने का ऐलान किया था।
सीएम शिवराज ने यह घोषणा बुरहानपुर में जिले में की थी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिल रहीं गड़बडियों के चलते सीएम ने कन्याओं के खाते में रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाने का ऐलान किया था। यह गड़बडी प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह ने उजागर की थी।
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: “सिंधिया गलतफहमी में ना रहें”, अजय सिंह ने क्यों कही यह बात?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us