MP: आज से एक साल तक हर दिन एक पौधा लगाएंगे सीएम शिवराज, अमरकंटक में लिया संकल्प

MP: आज से एक साल तक हर दिन एक पौधा लगाएंगे सीएम शिवराज, अमरकंटक में लिया संकल्प

Image Source: [email protected]Shivraj Singh Chouhan

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अमरकंटक में बड़ा संकल्प लिया है। अब सीएम अपनी दिनचर्या की शुरुआत पौधा लगाकर करेंगे। आज से अगले एक साल तक शिवराज सिंह रोजाना एक पौधा रोपेंगे। सीएम शिवराज इस संकल्प की शुरुआत नर्मदा जयंती के मौके पर करने का तय किया है।

अमरकंटक (Amarkantak) में अपने इस नए संकल्प को बताते हुए सीएम ने कहा, ‘मैं संकल्प लेता हूं कि नर्मदा जयंती के दिन से एक वर्ष तक प्रतिदिन एक पौधा लगाऊंगा और हम साथ मिलकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे। मैया के चरणों में प्रणाम और यही प्रार्थना कि सदैव प्रदेश पर उनकी कृपा बनी रहे, उनके आशीर्वाद से यह धरा धन्य होती रहे।’

सीएम शिवराज ने अमरकंटक में प्रख्यात चिंतक एवं विचारक गोविंदाचार्य के साथ मृत्युंजय आश्रम में हरिहरानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा अमरकंटक की सूरत बदलने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की गई है। बारिश से पहले गायत्री और सावित्री सरोवर का काम पूरा किया जाएगा।

 

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नर्मदा जयंती के पर्व पर अमरकंटक में हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की आरती भी की थी और कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, हम यह भी तय करें कि साल में कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाएंगे। पेड़ लगाने के साथ ही हमें एक नशामुक्त समाज का निर्माण भी करना है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password