MP CM Mohan Yadav: एमपी के यूनिवर्सिटीज में शुरू होंगे मत्स्य-पशु पालन कोर्स ! CM मोहन यादव- स्किल और इनोवेशन भी जरूरी

Madhya Pradesh Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विकसित भारत 2047 अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया।

MP CM Mohan Yadav

MP CM Mohan Yadav

Madhya Pradesh Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (Kushabhau Thackeray Auditorium) में विकसित भारत 2047 (Developed India 2047) अंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा (employment based education) पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने संबोधित किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान (Madhya Pradesh third ranks milk productionin) हैं। अब हम दूध उत्पादन में नंबर 1 बनना चाहते है। पूरे प्रदेश में 6 करोड़ पशुधन हैं। अब हम नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में एक वेटरनरी कॉलेज (Veterinary College) से काम थोड़ी चलेगा। एमपी के यूनिवर्सिटीज (Universities of MP) में मत्स्य और पशु पालन कोर्स (Fisheries and Animal Husbandry Course) भी शुरू किए जाए।

[caption id="attachment_863598" align="alignnone" width="980"]Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update कार्यशाला में बड़ी संख्या शिक्षा क्षेत्र के अफसर समेत अन्य मौजूद रहे।[/caption]

70 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज नए कोर्स

मप्र में सरकारी और निजी 70 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज हुए हैं। 10 हजार से ज्यादा शैक्षणिक संस्थाएं संचालित हैं। शिक्षा सिर्फ कागज की डिग्री लेने के लिए नहीं, बल्कि अपने जीवन में उसका उपयोग हो। बदलते दौर में हम स्किल (skill) पर चलेंगे तो इनोवेशन (Innovation) में आना पड़ेगा।

जहां हमारी जड़े, वहां ध्यान हो

जो भारत के दूश्मन रहे हैं, उन्होंने हमारा गला नहीं काटा, नालंदा (Nalanda) जैसे विश्वविद्यालयों (universities) को नष्ट करने का काम किया। हमारी परंपरा को खत्म करने का प्रयास किया है। हमारी जड़े जहां जुड़ी हैं, वहां हमारा ध्यान होना चाहिए।

[caption id="attachment_863603" align="alignnone" width="953"]Bhopal Viksit Bharat 2047 Program Update एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संबोधित किया।[/caption]

यूनिवर्सिटीज अच्छा नागरिक तैयार करें

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने कहा- संस्कारी बच्चा तैयार करना है तो यूनिवर्सिटीज (universities) को अच्छा नागरिक भी तैयार करें। इससे भारत सुरक्षित रहेगा। समय के साथ नई तकनीक की जरूरत है। यूनिवर्सिटी (University) क्षेत्रीय उद्योग आधारित कोर्स शुरू करें।

ऐसा भारत कि पढ़ने विदेश न जाना पड़े

हम ऐसा विकसित भारत बनाना चाहते हैं, जहां से पढ़ने के लिए युवाओं को विदेश न जाना पड़े। युवाओं को नौकरी मिलती है, लेकिन पास में नहीं दूर मिलती हैं। ऐसा होने पर भारत सुरक्षित रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें: BJP VS Congress: कांग्रेस MLA सीखेंगे FB, Insta, Yoy Tube, X की बारीकियां और बीजेपी के एजेंडे व ट्रोल कंपनी से निपटेंगे

रोज खुल रहे रोजगार के नए रास्ते

मुख्य वक्ता नई दिल्ली आईयूएसी निदेशक डॉ. एसी पांडे ने कहा कि रोज तकनीक में बदलाव हो रहे और नए-नए अविष्कारों से रोजगार के नए रास्ते खुल रहे हैं। इस खास मौके पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे।

चार सत्र में पूरी हुई कार्यशाला

इस कार्यशाला में चार अलग-अलग विषयों पर तकनीकी सत्र रखे गए। पहला सत्र इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, दूसरा सत्र प्राकृतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, तीसरा सत्र कौशल विकास, रोजगार के नए मौकों और चौथा सत्र सामाजिक विज्ञान व मैनेजमेंट पर चर्चा हुई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Cabinet Decisions 2025: उज्जैन-ग्वालियर ऑटो मोबाइल मेले में 50 प्रतिशत छूट को मंजूरी, एमपी में बनेगा डाटा सेंटर

MP Cabinet Decisions 22 July 2025

Madhya Pradesh Cabinet Meeting 22 July 2025 Update: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मंत्रालय (Ministry) में 22 जुलाई, मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में प्रदेश के कई अहम प्रस्तावों (important proposals) को मंजूरी मिल गई हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article