MP CM Son Marriage: सामूहिक सम्मेलन में छोटे बेटे का विवाह करेंगे CM यादव, अभिमन्यु की दुल्हनियां बनेगीं खरगोन की इशिता

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Son Marriage: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जो शायद अब तक किसी भी राजनेता ने नहीं किया। वो अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करेंगे।

MP Weather Update: प्रदेश में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

MP CM Son Marriage

हाइलाइट्स

  • सीएम मोहन यादव करेंगे बेटे का सामूहिक विवाह
  •  किसान की बेटी से होगी अभिमन्यु की शादी
  • सादगी से उज्जैन में होगा विवाह सम्मेलन

MP CM Son Marriage: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जो शायद अब तक बहुत कम राजनेताओं ने नहीं किया होगा। मुख्यमंत्री अपने बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह सरकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने जा रहे हैं।

यह विवाह 30 नवंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न होगा, जिसमें विभिन्न समाजों के लगभग 20 जोड़े शामिल होंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री अपने सुपुत्र और होने वाली बहू सहित सभी जोड़ों को उपहार भी भेंट करेंगे।

[caption id="attachment_929558" align="alignnone" width="1005"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु और इशिता की सगाई के समय का फोटो।[/caption]

सगाई भी सादगी से हुई थी

करीब 5 माह पहले अभिमन्यु-इशिता की सगाई भी सादगीपूर्ण ढंग से हुई थी। सीएम पुत्र ने भोपाल में रहते हुए अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, किन्तु कभी सीएम हाउस में नहीं रहते हुए कॉलेज हॉस्टल में ही रहे।
सीएम यादव शुरुआत से ही दिखावटी ताम-झाम से दूर रहते आए और सादगी व सरल जीवन यापन के लिए ही जाने जाते रहे हैं। यही कारण है कि अपने बेटे का विवाह भी वे सामूहिक विवाह में कर रहे हैं, जो फिजूल खर्च और दिखावा करने वाले नेताओं के लिए एक सीख होगी।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article