नरसिंहपुर में कृषि-उद्योग समागम: सीएम ने कहा- मेले में 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प आकार लेंगे

MP CM Mohan Yadav Narsinghpur Visit Update : नरसिंहपुर में "कृषि-उद्योग समागम" के शुभारंभ पर कहा कि इस मेले में 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प आकार-साकार लेंगे।

Narsinghpur News

Narsinghpur News

Narsinghpur News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में "कृषि-उद्योग समागम" के शुभारंभ पर कहा कि इस मेले में 1300 करोड़ से ज्यादा के उद्योग के नए संकल्प आकार-साकार लेंगे। उन्होंने कहा, कृषि आधारित फूड प्रोसेसिंग पर फोकस करेंगे। इस दो दिनी समागम का शुभारंभ सोमवार, 26 मई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एमपी के गवर्नर मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।

इस दौरान उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 116 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 86 विकास कार्यों का लोकार्पण  और भूमिपूजन किया। इसमें 69 करोड़ के 71 कार्यों का लोकार्पण और 46 करोड़ से अधिक लागत के 15 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

ये भी रहे उपस्थित

मंत्री प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, एंदल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत, नारायण सिंह कुशवाह, फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य सभा सदस्य माया नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह, विधायक विश्वनाथ सिंह, महेंद्र नगेश, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोडिया, रामस्नेही पाठक आदि मौजूद रहे।

नरसिंहपुर में कृषि-उद्योग समागम की खास तस्वीरें...

[caption id="attachment_825723" align="alignnone" width="1011"]publive-image उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, एमपी के गवर्नर मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव नरसिंहपुर में कृषि-उद्योग समागम का उद्घाटन करते हुए।[/caption]

[caption id="attachment_825724" align="alignnone" width="934"]publive-image उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कृषि उद्योग समागम में नरसिंहपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर पारम्परिक लोकनृत्य से स्वागत किया गया।[/caption]

[caption id="attachment_825725" align="alignnone" width="920"]publive-image उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि उद्योग समागम के दौरान पौध रोपण किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी पौध रोपण किया।[/caption]

[caption id="attachment_825726" align="alignnone" width="930"]publive-image कृषि-उद्याेग समागम में संबोधित करते सीएम मोहन यादव।[/caption]

[caption id="attachment_825727" align="alignnone" width="944"]publive-image कृषि-उद्योग समागम में हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।[/caption]

ये भी पढ़ें: शिवराज की पदयात्रा में पत्नी, बेटे-बहू साथ: केंद्रीय मंत्री ने कहा-अमानत भी देखेगी हमारा बड़ा परिवार, साधना ने टोका…

दो दिन चलेगा समागम

कृषि उद्योग समागम नरसिंहपुर में दो दिन चलेगा। सोमवार, 26 मई से शुरू हुए इस आयोजन में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस तरह के कृषि मेले प्रदेशभर में आयोजित किए जाएंगे। सबसे आखिरी में 12,13,14 अक्टूबर को सीहोर में सबसे बड़ा मेला लगाया जाएगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

गुरुग्राम भीम आर्मी के चीफ के ग्वालियर आने पर रोक: एमपी पुलिस ने नोटिस भेज 24 घंटे में मांगा जवाब, पुलिस अलर्ट

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच परिसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए गुरुग्राम से भीम सेना की टीम मुरैना तक पहुंच गई है। लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को नोटिस जारी करते हुए हाईकोर्ट आने पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article