MP CM Japan Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी, जापान दौरे से पहले दिया ये संदेश

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Update; मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान जाने से पहले प्रेस से बातचीत में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जापानी दौरे के बारे में बताया।

MP CM Mohan Yadav

MP CM Japan Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मिशन निवेश के सिलसिले में आज जापान दौरे पर निकलेंगे। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कि मध्य प्रदेश में सभी वर्गों के हित का काम चल रहा है। महिलाओं, गरीबों, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के रोजगार के लिए लगातार हमारी सरकार अभियान चला रही है।

निजी सेक्टर से लेकर सरकारी सेक्टर में काम

सीएम मोहन यादव ने कहा- निजी सेक्टर, सरकारी सेक्टर, औद्योगीकरण, पशुपालन, हर क्षेत्र में व्यक्ति को अपने रोजगार का साधन मिले, उसकी आय की, घर की, उसकी क्षमता बढ़े, हमारी सरकार इस दिशा में आगे बढ़कर काम कर रही है।

आज मैं जापान जा रहा हूं- सीएम मोहन यादव 

सीएम मोहन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे लिए इस बात का संतोष है कि लगातार किए गए साल भर के प्रयास के आधार पर कई सारे सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत अच्छी प्रगति से आगे बढ़ रहा है। मैं आज जापान जा रहा हूं, तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि जापान टेक्नोलॉजी को लेकर भी और जापान आर्थिक दृष्टि से मध्य प्रदेश के साथ जुड़कर कई सारे सेक्टर में काम करने वाला है। 

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की सीएम मोहन की तैयारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आने वाले 24- 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। उस दृष्टि से जापानी इन्वेस्टर्स को निमंत्रण भी दूंगा। मुझे इस बात का संतोष है कि हमारे अपने मध्य प्रदेश की क्षमता, युवाओं की योग्यता, उनकी बुद्धिमत्ता, उनके अपने रोजगार के अवसर तलाशने में सरकार पूरी मदद कर रही है। साथ ही हम ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे, मप्र को आगे बढ़ाएंगे, सभी को काम दिलाएंगे।

सीएम का युवाओं को संदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मेरी अपनी ओर से सभी युवाओं को एक तरह से आश्वस्ती भी है कि आइए, नए दौर में चलिए, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल देश बल्कि मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। 

ये भी पढ़ें- CM Mohan Yadav Japan Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव का दूसरा विदेशी दौरा, प्रदेश में लाएंगे जापानी निवेशक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article