/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Mohan-Yadav-Government-One-Year-Decision.webp)
MP Govt Achievements: मध्यप्रदेश में मोहन सरकार को एक साल पूरा हो चुका है। सीएम मोहन यादव ने एक साल में प्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए कदम बढ़ाए हैं। सीएम मोहन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और औद्योगिक क्षेत्र में कुछ बड़े फैसले लिए हैं जो प्रदेश की जनता के हित से सीधे जुड़े हैं।
5 साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-CM-Mohan-Yadav-Government-One-Year.webp)
सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया है मध्यप्रदेश में अगले 5 सालों में सरकारी नौकरियों के 2.5 लाख पद भरे जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के खाली पदों की पूर्ति करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। खाली पदों पर भर्ती के लिए हर साल सरकारी परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। सरकारी विभागों में खाली पदों की गणना करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मोहन सरकार ने पिटारा खोल दिया है। सभी सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां हो रही हैं। 5 साल में 2.5 लाख नौकरियों का टारगेट है। वहीं जिन सरकारी विभागों ने 30 अक्टूबर 2024 तक भर्ती की कार्यवाही कर दी है उसे निरस्त नहीं माना जाएगा।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से MP को मिला निवेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsLWlqc9-CM-Mohan-Yadav.webp)
सीएम मोहन ने साल 2025 को औद्योगिक वर्ष घोषित किया है। पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एक बड़े महानगर तक रहती थी, पहली बार इसे रीजनल लेवल पर ले गए हैं। अब तक 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम में हो चुकी हैं। इनमें 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे 3 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। जनवरी में शहडोल में कॉन्क्लेव होगी। फरवरी में MP में ग्लोबल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी। प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र बनाए गए हैं।
मध्यप्रदेश में अब 30 मेडिकल कॉलेज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Madhya-Pradesh-development.webp)
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम फैसले लिए हैं। पहले हेल्थ डिपार्टमेंट अलग था। हेल्थ एजुकेशन अलग था। सरकार ने दोनों मंत्रालयों को एक कर दिया। चिकित्सा क्षेत्र में 2004 के पहले सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे। अब 2023-24 तक 30 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। सीएम मोहन के कार्यकाल में 3 मेडिकल कॉलेज शुरू हुए हैं। एक साल में 14 मेडिकल कॉलेज PPP पर और 8 निर्माणाधीन हैं। सवा से डेढ़ साल में करीब 50 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में ये बड़ी उपलब्धि है। 5 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। नई शिक्षा नीति के तहत 55 एक्सीलेंस कॉलेज खोले गए हैं। पिछले साल मोहन सरकार ने फैसला किया कि कुलपति अब कुलगुरु कहे जाएंगे। उज्जैन को मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात भी मिली है। स्वास्थ्य संस्थानों में 46 हजार 491 नए पद बनाए गए हैं।
पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-shri-air-ambulance-cm-mohan.webp)
मोहन सरकार ने पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की। इसके जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयरलिफ्ट कराकर कम समय में बेहतर इलाज के लिए भेजा जाता है। ये मध्यप्रदेश सरकार की एक संवेदनशील पहल है। मध्यप्रदेश के हर अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था कराना भी एक मानवीय पहल है।
महिलाओं और किसानों के हित में फैसले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Mohan-Yadav-Government.webp)
सीएम मोहन यादव ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकारी विभागों में 35 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति का फैसला किया है। वहीं प्रदेश सरकार दूध उत्पादक किसानों को बोनस देगी। इस फैसले से दूध उत्पादक किसानों की आय बढ़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP सरकार का एक साल पूरा: उज्जैन का मिथक तोड़ा, गौ सेवा और कृष्णपथ पर फैसला, ऐसे बने ‘मोहन’ मुकद्दर के सिकंदर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें