MP CM Convoy Cars: रतलाम में सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां बंद, डीजल में निकला पानी, पेट्रोल पंप सील

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Convoy Cars Diesel Controversy: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां 26 जून, गुरुवार रात को रतलाम में डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था।

MP CM Convoy Cars

MP CM Convoy Cars

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Convoy Cars Diesel Controversy: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां 26 जून, गुरुवार रात को रतलाम में डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था। जिसके बाद जांच कर रतलाम के पेट्रोल पम्प को सील कर दिया।

27 जून, शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव-एमपी राइज 2025 का आयोजन होगा। इसके लिए एक दिन पहले ही इंदौर से काफिले के लिए कार आई थी। हालांकि देररात को फिर इंदौर से दूसरी कार मंगवाईं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1938505798973276493

धक्का देकर सड़क किनारे खड़ी की गाड़ियां

सीएम काफिले की गाड़ियां गुरुवार रात करीब 10 बजे रतलाम की शहरी सीमा के भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर आगे बढ़ीं, लेकिन कुछ ही दूरी पर सभी गाड़ियां रुक गईं। स्थिति को देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। कई गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।

जांच में डीजल से निकला आधा पानी

मौके पर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित कई अधिकारी पहुंचे। गाड़ियों के टैंक खुलवाकर जांच की गई तो सामने आया कि डाले गए 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी मिला था। यही हाल बाकी सभी गाड़ियों का भी रहा।

टैंक में बारिश का पानी रिसने की आशंका

सूचना मिलते ही तुरंत भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर पेट्रोल पंप पहुंचे। एरिया मैनेजर ने दावा किया कि बारिश के चलते टैंक में पानी रिसने की आशंका हो सकती है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर कोई ढील नहीं दी।

काफिले के लिए इंदौर से मंगवाईं गाड़ियां

रात करीब 1 बजे तक अधिकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे। स्थिति स्पष्ट होते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया। इसके बाद इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवाकर रतलाम भेजी गईं, ताकि कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री का काफिला प्रभावित न हो।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP में छात्रों को 4 जुलाई से पहले मिलेंगे लैपटॉप और साइकिल, सरकारी स्कूल के टॉपर्स को दी जाएगी स्कूटी

MP Laptop Cycle Scooty Distribution

MP News: मध्यप्रदेश के करीब पांच लाख से अधिक छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार लैपटॉप और साइकिल वितरित करने की तैयारी कर रही। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों से छात्रों की जानकारी मांगी हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article