मुख्यमंत्री का छिंदवाड़ा दौरा: मोहन यादव मृत बच्चों के परिजनों से मिले, ड्रग कंट्रोलर मौर्या को हटाया, 3 अधिकारी सस्पेंड

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav Chhindwara Visit Update: मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत को मामला छाया हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से मिले

MP CM Chhindwara Visit

MP CM Chhindwara Visit

हाइलाइट्स

  • सीएम परासिया मे मृतक बच्चों के परिजनों से मिले
  • ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या और प्रशासक शोभित कोष्टा को हटाया
  • ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन सस्पेंड

MP CM Chhindwara Visit: मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत को मामला छाया हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे और मृत बच्चों के परिजनों से मिले। सीएम ने परिजनों को सांत्वना दी और हर परेशानी में साथ खड़े होने की बात कही। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा, पूरे मामले में लापरवाही करने वाले बड़े अफसरों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

[caption id="attachment_909472" align="alignnone" width="898"]publive-image सीएम डाॅ. मोहन यादव छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचे।[/caption]

फूड एवं ड्रग कंट्रोलर मौर्या को हटाया, डिप्टी कंट्रोलर कोष्टा सस्पेंड

सीएम मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के फूड एवं ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या और डिप्टी कंट्रोलर शोभित कोष्टा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। वहीं दो ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कोष्टा को उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय भोपाल में अटैच किया गया है। वहीं डॉ. प्रवीण सोनी को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। सस्पेंशन के दौरान डॉ. सोनी, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अटैच किए गए हैं। हालांकि अभी डॉ. सोनी पुलिस गिरफ्त में हैं।

publive-image

शासन ने मामले में सस्पेंड किए गए ड्रग इंस्पेक्टर (छिंदवाड़ा) गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन (जबलपुर) को भोपाल अटैच किया गया है।

publive-image

देखें, ड्रग इंस्पेक्टर शरद कुमार जैन और गौरव शर्मा के निलंबन आदेश

publive-image

कफ सिरप कांड में अब तक 16 बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा के परासिया में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से अब तक 16 मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन सिर्फ अभी 14 बच्चों के मरने की पुष्टि की है। इसी हिसाब से सरकार ने 12 बच्चों की मौत की पुष्टि के पहले ही 56 लाख रुपए मंजूर कर दिए थे। जिससे आशंका जताई गई थी कि शायद प्रशासन 14 बच्चों की मौत का आंकलन कर चुकी थी।

[caption id="attachment_909490" align="alignnone" width="884"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव परासिया में मृतक बच्ची के परिजन से मिलते हुए।[/caption]

डॉ. प्रवीण सोनी गिरफ्तार, सस्पेंड

मामले में परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शासन ने डॉ. सोनी को सस्पेंड कर क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अचैट कर दिया है। वहीं कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्यूटिकल कंपनी पर एफआईआर कर दी है।

डॉ. सोनी की गिरफ्तारी का विरोध

इधर, डॉ. सोनी की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर्स लामबंद हो गए हैं। छिंदवाड़ा में 6 अक्टूबर को सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला अस्पताल से रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डॉ. सोनी की गिरफ्तारी का विरोध किया और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की। साथ ही डॉ. सोनी को रिहा नहीं करने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

publive-image

परासिया के अपना मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त

सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में अपना मेडिकल स्टोर (परासिया) का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। यह मेडिकल ज्योति सोनी का है। इसी मेडिकल से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की शीशियों की बिक्री हुई थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला छिंदवाड़ा ने लाइसेंस कैंसिल करने का आदेश जारी किया।

ये भी पढ़ें:  Breaking News : किसी को नहीं बख्शेंगे… छिंदवाड़ा पहुंचे CM Mohan Yadav का बड़ा बयान, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

Chhindwara Cough Syrup Case: अब तक 16 मौत, 14 की पुष्टि, दवा कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल पर FIR

Chhindwara Cough Syrup Case Update

Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में अब तक 16 बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि, प्रशासन ने पुष्टि सिर्फ 14 बच्चों की है। साथ ही प्रशासन ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी (कांचीपुरम, तमिलनाडु) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article