आवास योजना को कैबिनेट की हरी झंडी: खुद की जमीन पर मकान बनाने शहरी क्षेत्र में 2.5 लाख और ग्रामीणों को मिलेंगे 1.5 लाख

MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Update: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक सम्पन्‍न हुई।

MP Cabinet Meeting Decisions

MP Cabinet Meeting Decisions

MP Cabinet Meeting Decisions: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक सम्‍पन्‍न हुई। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इस बैठक में विभागों से जुड़े कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। आइए हम आपको इन मंजूर प्रस्‍तावों की जानकारी देते हैं।

आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में सौर उर्जा स्‍टोरेज का प्‍लांट नहीं था, लेकिन अब प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा स्‍टोरेज प्‍लांट मुरैना में बनेगा। इस प्‍लांट में सौर ऊर्जा का स्‍टोरेज किया जाएगा।

इन प्रस्‍तावों पर लगी मुहर

मोहन कैबिनेट में नर्मदापुरम के बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए भूमि की आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1856234246928773504

मुरैना में बनेगा सोलर एनर्जी स्टोरेज का प्लांट। भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि की आवंटित।

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर धार और शहडोल में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1856226984331710881

बाबई में खंड़ा होगा सोलर पावर का तंत्र 

आपको बता दें कि नर्मदापुरम के बाबई में पहले से सरकार सोलर पावर के लिए काम कर रही थी। वहां पर पहले लगभग 214 एकड़ भूमी सरकार दे चुकी थी, लेकिन मांग को देखते हुए सरकार ने 311.44 एकड़ भूमी और देने का प्रस्‍ताव कैबिनेट में पास किया है।

इसके बाद सोलर पावर का तंत्र वहां खड़ा होगा। आपको बता दें कि नर्मदापुरम में होने वाले कॉन्क्लेव से पहले मुख्‍यमंत्री इसका भूमी पूजन भी कर सकते हैं।

भौरी में भी नवकरणीय ऊर्जा

इसके अलावा भौरी में भी नवकरणीय ऊर्जा के लिए 21.4 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। आवास योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में 2.5 लाख रुपये का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जाए।

मुख्यमंत्री ने गुड गवर्नेंस के लिए सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए, जिससे आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक समान रूप से पहुंचे।

यह भी पढ़ें- शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को SC का नोटिसः विवेक तन्खा के मानहानि का है मामला, पक्षकारों से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article