MP News: बीजेपी ने अमरवाड़ा उपचुनाव में जीतने के बाद आज आभार यात्रा निकाली. अमरवाड़ा में सीएम मोहन यादव आभार यात्रा की सभा में शामिल हुए. सीएम ने इस दौरान अमरवाड़ा की जनता को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने यहां से चुनाव जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट कमलेश शाह को मंत्रीमंडल में शामिल करने को लेकर भी जवाब दिया.
कमलेश शाह को लेकर बोले सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी सरकार में कमलेश शाह को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा, ‘देखिए, सरकार 5 साल के लिए है. साल-दो साल तो इस बात की गुंजाइश है कि हम विकास पर ध्यान दें. ये सब बाकी की बातें हैं सब बातें बाद में होती रहेंगी. अभी सिर्फ विकास, विकास और विकास. सीएम ने टेलीफोन एक्सचेंज से लेकर होटल तुलसा तक आभार रैली निकाली. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह उनके साथ रहे.
इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर की चर्चा
आज अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
अमरवाड़ा विधानसभा… pic.twitter.com/5NzYwJliBP
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 16, 2024
अमरवाड़ा में आभार यात्रा निकालने के बाद सीएम तुलसा होटल में पहुंचे. जहां उन्होंने जबलपुर में होने वाली 20 जुलाई को होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्कलेव -2024 को लेकर समीक्षा बैठक भी की. सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों की वर्चुअल समीक्षा भी इस दौरान की गई. इस मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि हमारा विकास को लेकर कमिटमेंट है. इसी को सरकार आगे बढ़ रही है. आज औद्योगिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पहली मीटिंग हुई है.
122.70 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
सीएम ने कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा में पौधरोपण किया इसके बाद 122.70 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग कह रहे थे कि छिंदवाड़ा जीतना तो कठिन है, कांग्रेस का गढ़ है. हमने पहले ही कहा था कि गढ़ नहीं, गड़बड़ है.
जय-वीरू की स्टोरी सुनाई
मुख्यमंत्री ने कहा शोले फिल्म की स्टोरी सुनाते हुए कांग्रेस पर तंज कसा उन्होंने कहा कांग्रेस को चुनाव में कैंडिडेट नहीं मिला. हमारे यहां के बड़े नेता कह रहे थे कि हम घसीट के लाए. शोले की स्टोरी सुनी है। अमिताभ बच्चन, भाई धर्मेंद्र की शादी के लिए तारीफ कर रहे थे। क्या डायलॉग मारा था- मौसी, लड़का तो बहुत सही है, पर कभी-कभी अड्डे पर बैठ जाता है, क्या करें ये दारू ऐसी चीज है कि मौका मिले तो पी जाता है, लेकिन बहुत भला है. कांग्रेस ने यही किया. कांग्रेस के अंदर मची घमासान के परिणाम समझदारों ने उसी दिन समझ लिए थे कि यहां कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है, कांग्रेस बुरी तरह हारने वाली है.