Advertisment

निर्यात में आएगी बढ़ोतरी: रीवा में बनेगा प्रदेश का 7वां ड्राई पोर्ट, गेहूं-चावल के साथ होगा सुंदरजा आम का एक्सपोर्ट

MP will get 7th dry port: एमपी मे गेहूं-चावल का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए रीवा में प्रदेश का 7वां ड्राई पोर्ट बनाने की घोषणा की गई

author-image
Bansal news
निर्यात में आएगी बढ़ोतरी: रीवा में बनेगा प्रदेश का 7वां ड्राई पोर्ट, गेहूं-चावल के साथ होगा सुंदरजा आम का एक्सपोर्ट

MP will get 7th dry port: रीवा में जल्द प्रदेश का 7वां ड्राई पोर्ट शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में अभी 6 ड्राई पोर्ट चलाए जा रहे हैं जिसमें से 3 इंदौर में हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने रीवा में कंटेनर डिपो बनाने की घोषणा की है, जिसे ड्राई पोर्ट (MP will get 7th dry port) के रूप में विकसित किया जाएगा।

Advertisment

इससे क्षेत्र के प्रमुख उत्पादों जैसे गेहूं, चावल और जीआई टैग प्राप्त सुंदरजा आम के एक्सपोर्ट में भारी बढ़ोतरी होगी। विंध्य क्षेत्र से बड़े पैमाने पर गेहूं- चावल का एक्सपोर्ट किया जाता है। अभी तक रेल और हवाई सेवा की कमी के कारण यह माल सड़कों से इंदौर और नागपुर भेजा जाता था।

अब कंटेनर डिपो बनने (MP will get 7th dry port) से व्यापारी अपने माल को स्थानीय स्तर पर स्टोर कर सकेंगे। यहीं से कस्टम और पोर्ट से जुड़ी सभी परमिशन मिल जाएंगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि एक्सपोर्ट की लागत भी कम होगी।

अभी इनका होता है एक्सपोर्ट

कृषि से भरपूर रीवा और सतना में बड़ी मात्रा में गेहूं और चावल का एक्सपोर्ट होता है। साथ ही जीआई टैग प्राप्त सुंदरजा आम भी अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस सहित कई देशों को सप्लाई होता है। दिल्ली,  मुंबई,  हैदराबाद सहित कई बड़े शहरों में भी इसकी मांग रहती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल के मिसरोद थाने में फैजान ने दी तिरंगे को सलामी, लगाए भारत माता जय के नारे, पाक जिंदाबाद के लगाए थे नारे

यहां की बांस की टोकरियां भूटान,  श्री लंका सहित कई देशों में जाती है। बांस से बने प्रोडक्ट भी कई देशों में भेजे जाते हैं। आंवला,  ऑप्टिकल फाइबर केबल, सीमेंट, आलू और टमाटर का भी यहां से एक्सपोर्ट होता है।

एक्सपोर्ट में हम इसलिए पीछे....

मध्यप्रदेश चारों तरफ जमीन से जुड़ा हुआ राज्य है, जिसकी किसी भी तरफ समुद्र की सीमा नहीं लगती। यही वजह है कि प्रदेश करीब 65000 करोड़ के एक्सपोर्ट के साथ राज्यों के बीच 15वें नंबर पर है।

Advertisment
  • समुद्र की सीमा से लगने वाले गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु,  कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और ओडिशा जैसे राज्य एक्सपोर्ट के मामले में देश के टॉप राज्यों में शामिल हैं।
  • देश में कुल 129 ड्राई पोर्ट हैं, जिनमें मध्यप्रदेश में 6 ड्राई पोर्ट हैं। मप्र में फिलहाल इंदौर में 3 (टीही, पीथमपुर, और धनड़), मालनपुर, पवारखेड़ा और मंडीदीप में एक-एक ड्राई पोर्ट है।

यह भी पढ़ें-Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला दे रहे जानकारी

indore Mohan Yadav Rewa cm mohan dry port dry port in mp new dry port
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें