/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CM-Mohan-Coimbatore-Visit.webp)
CM Mohan Coimbatore Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार 25 जुलाई को कोयम्बटूर में इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सत्र में उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में टेक्सटाइल गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश के लिए उद्योगपतियों से आह्वान भी किया। इन्वेस्ट एमपी इंटरेक्टिव सत्र में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से खास चर्चा भी करेंगे। मप्र के एक जिला एक उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1816411209832321530
हम यहां रिश्ता मजबूत करने आए हैं- सीएम
कोयम्बटूर में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज मैं यहां पर तमिलनाडु और मध्यप्रदेश का रिश्ता मजबूत करने के लिए आए हैं। हम यहां कुछ छीनने नहीं बल्कि नए अवसर गेने के लिए आए हैं ताकि और अधिक डेवलपमेंट किया जा सके।
यहां के उद्यमियों को जुड़ने के लिए एमपी का एक उद्योग कार्यालय कोयम्बटूर में खोलने का निर्णय किया है। सीएम ने आगे कहा कि जो कार्यालय यहां पर बनाया जाएगा वह एमपी-तमिलनाडु के बीच कारोबार व्यापार बढ़ाने के लिए एक सेतु का कार्य करेगा।
सीएम ने कहा- वन-टू-वन करेंगे चर्चा
इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम निवेशकों के साथ वन-टू-वन मिलकर चर्चा करेंगे और राज्य की एक-जिला-एक उत्पाद (ODOP) योजना पर भी चर्चा करेंगे। यहां पर 700 से ज्यादा निवेशक और उद्यमी मौजूद हैं।
इंटरएक्टिव सत्र में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक गतिविधियों के लिए संरचना उपलब्ध और शासन की तरफ से दी जाने वाली सुविधिओं के संबंध में भी चर्चा करेंगे।
आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी बनें सीएम के ट्रांसलेटर
इस सेशन में मौजूद तमिलनाडु राज्य के मूल निवासी और मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की बात को तमिलनाडु के निवेशकों तक पहुंचाने का कार्य किया।
बता दें कि संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री जब दो वाक्य कहकर अपनी बात खत्म कर देते तो इलैया राजा तमिल भाषा में उनकी बात को कोयम्बटूर के सेशन में पहुंचे उद्योगपतियों को तमिल भाषा में अनुवाद करके उन्हें समझा रहे थे।
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने करीब 10 मिनट तक अपना संबोधन किया और इलैया राजा टी इसको तमिल भाषा में संबोधित करते रहें। इलैया राजा टी ने इस दौरान रीवा, ग्वालियर, सागार में टूरिज्म की संभावनाओं की जानकारी भी निवेशकों और उद्योगपतियों को तमिल भाषा में दी। साथ ही उन्होंने तमिल भाषा में मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया।
हेल्थ और शिक्षा सेक्टर को आपका इंतजार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने 10 मिनट के संबोधन में आगे कहा कि मध्यप्रदेश में मौजूद संसाधनों के उपयोग के लिए वह कोयम्बटूर में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं। हम और आप मिलकर देश को दुनिया का नंबर वह देश बनाने का संकल्प लें। वैसे तो मैं कल से यहां आकर काफी आनंदित हूं।
मैंने यह भी देखा कि कैसे आपने कोयम्बटूर और त्रिपुर को इंटस्ट्री सेक्टर में खड़ा किया है। अब आप सबका इसी काम के लिए मैं मध्यप्रदेश में स्वागत है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अभी समय की कमी के कारण अभी हमने शिक्षा और हेल्थ पर चर्चा नहीं की। सीप का मोती बनने के लिए मध्यप्रदेश के हेल्थ और शिक्षा सेक्टर को इंतजार है।
ये भी पढ़ें- Indore Khajuraho Direct Flight: एक उड़ान में पहुंचेंगे इंदौर से खजुराहो! MP सरकार ने शुरू की सर्विस, इतना होगा किराया
ये भी पढ़ें- MP News: रेडियम एवं रिफ्लेक्टर पर ADG ने दिया बड़ा आदेश, तत्काल प्रभाव से निरस्त की रेडियम एवं रिफ्लेक्टर की अनुमति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us