MP CM cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लग सकती है बड़े प्रस्तावों पर मुहर

MP CM cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लग सकती है बड़े प्रस्तावों पर मुहर mp-cm-cabinet-meeting-shivraj-cabinet-meeting-today-big-proposals-may-be-approved-pds

MP CM cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लग सकती है बड़े प्रस्तावों पर मुहर

भोपाल। MP CM cabinet meeting एमपी में आज शिवराज सरकार की आज कैबिनेट CM Cabinet बैठक होने जा रही है। जिसमें बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें ये बैठक आज मंत्रालय में होने जा रही है। जिसमें मुख्य प्रस्ताव मेडिकल, नर्सिंग और पेरामेडिकल कॉलेजों को लेकर हैं। साथ ही इसमें पीएम श्री स्कूलों को लेकर भी मंजूरी मिल सकती है। जिसमें फिल्म शूटिंग और वेब सीरीज को मिलने वाली प्रवेश खत्म होगी।

ये होंगे मुख्य प्रस्ताव -

  • पीएम श्री स्कूलों को केबिनेट में मंजूरी मिल सकती है।
  • सिहोर जिले के बुदनी में कॉलेज खुल सकते हैं।
  • मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज पर चर्चा हो सकती है।
  • फिल्म पर्यटन नीति में संशोधन किया जा सकता है।
  • फिल्म निर्माण के विशेष अनुदान को लेकर भी कोई फैसला आ सकता है।
  • बेल हेलीकॉप्टर को बेचने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।
  • हेलीकॉप्टर के स्पेयर पार्ट्स बेचने का भी प्रस्ताव आ सकता है।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article