भोपाल। MP Chinese manjha banned : मकर संक्रांति नजदीक आ रहा है। mp breaking news इस अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा भी है। narottam mishara ऐसे में गृहमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। mp hindi news उन्होंने कहा है कि यदि एमपी में यदि कोई चायनीस मांझा बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। हमने कल ही उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किया है। मंत्री ने कहा कि हमने कल ही उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वाले का घर जींमदोज किया है।
मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सरकार रासुका की कार्रवाई करने पर विचार कर सकती है। pic.twitter.com/YzpZtNHe24
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 5, 2023