भोपाल। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में आज यानि 23 मार्च से बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। भोपाल में इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह ने की। आपको बता दें शहर 166 सेंटरों के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
सीएम ने पीएम को दी बधाई —
उद्धाटन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए बच्चे बड़े उत्साह से सेंटर पर पहुंचे हैं। यही बच्चे देश का भविष्य हैं। यही मध्यप्रदेश का नवनिर्माण करेंगे। आज से प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है। सभी अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को टीका लगवाकर उन्हें कोरोना से सुरक्षा का चक्र प्रदान करें।प्रदेशवासियों से आग्रह है कि विगत टीकाकरण अभियानों की तरह इस अभियान को भी सफल बनाने में सहयोग दें।
साथ ही सीएम ने ये भी कहा कि दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर इसलिए प्रभावी नहीं हुई क्योंकि ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली थी। प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं कि उनके नेतृत्व में देशभर में 181 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज़ लगाये जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी 11.44 करोड़ पहला, दूसरा और प्रिकॉशन डोज लग चुका है।
दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर इसलिए प्रभावी नहीं हुई क्योंकि ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली थी।प्रधानमंत्री जी को बधाई कि उनके नेतृत्व में देशभर में 181 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज़ लगाये जा चुके हैं।मध्यप्रदेश में भी 11.44 करोड़ पहला, दूसरा और प्रिकॉशन डोज लग चुका है:CM pic.twitter.com/8YXN5js2dA
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2022