Advertisment

छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का प्रकोप: पालतू बिल्लियों में मिला वायरस, 30 दिनों के लिए चिकन-अंडे की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

Madhya Pradesh Chhindwara District Bird Flu (H5n1 Virus) Cats Cases Updated मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) का प्रकोप जारी है। यहां पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है

author-image
Kushagra valuskar
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का प्रकोप: पालतू बिल्लियों में मिला वायरस, 30 दिनों के लिए चिकन-अंडे की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

फोटो-एआई

Chhindwara Bird Flu Virus: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) का प्रकोप जारी है। यहां पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि यह वायरस चिकन के माध्यम से बिल्लियों तक पहुंचा। जिन दुकानों से चिकन खरीदकर बिल्लियों को खिलाया जा रहा था, वहां की मुर्गियों में भी बर्ड फ्लू वायरस मिला है।

Advertisment

प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए 30 दिनों के लिए मटन, चिकन और अंडों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। संक्रमित क्षेत्र की सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया गया है।

बिल्लियों की मौत और जांच की रिपोर्ट

जिले में पिछले कुछ दिनों में करीब 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। इसके बाद 15 जनवरी को 4 और 22 जनवरी को 3 बिल्लियों के सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए। 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो बिल्लियों के सैंपल H5N1 पॉजिटिव पाए गए। यह देश में पहली बार है जब घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस पक्षवार के अनुसार, मृत बिल्लियों को जिन दुकानों से कच्चा मांस खिलाया गया था, उनमें विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर शामिल हैं। इन दुकानों के सैंपल में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। प्रभावित क्षेत्र में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मटन, मुर्गी और अंडों को नष्ट कर दिया गया।

Advertisment

publive-image

संक्रमित क्षेत्र और निगरानी

छिंदवाड़ा के शहरी क्षेत्र में पशु विभाग द्वारा लिए गए सैंपल में 2 बिल्लियों के H5N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम गठित की। इस टीम ने संक्रमित क्षेत्र में बिल्लियों के संपर्क में आए 65 लोगों के सैंपल लेकर पुणे भेजे। सभी 65 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से फिलहाल H5N1 का खतरा टल गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

31 जनवरी को बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। संक्रमित क्षेत्रों में 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया गया। नगर निगम के वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया। इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र और ग्राम पंचायत लिंगा को निगरानी क्षेत्र में रखा गया है।

सभी चिकन दुकानें और पोल्ट्री फार्म तत्काल बंद कर दिए गए। चिकन और पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री और परिवहन पर रोक लगा दी गई। संक्रमित क्षेत्र की सभी मुर्गियों और उनके उत्पादों को नष्ट करने का आदेश दिया गया।

Advertisment

publive-image

नागरिकों के लिए सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में चिकन दुकान मालिकों और पशुपालकों के परिवारों के सैंपल लेने के बाद नागरिकों से अपील की है कि वे चिकन और अंडों का सेवन न करें। साथ ही, अपने पालतू जानवरों को कच्चा मांस न खिलाएं। बीमार या मृत पक्षियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।

प्रशासन की तैयारी और भविष्य की योजना

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिल्लियों की मौत वाले क्षेत्र को एपिसेंटर मानकर 1 किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने मटन मार्केट क्षेत्र से 40 हजार अंडे जब्त करके नष्ट किए। साथ ही, 500 मुर्गे-मुर्गियों को जब्त करके शहर के बाहर जामुनझिरी कचरा घर के पास दफनाया गया।प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी जारी रखे हुए है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Gehu Kharidi: किसानों को गेहूं खरीद की ये जानकारी बोर्ड पर लिखकर देने के निर्देश, इन 6 संभागों में 17 मार्च से खरीदी

मोहन यादव सरकार ला रही 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट, 12 मार्च को होगा पेश, इन जातियों पर होगा फोकस

H5N1 Bird Flu Cases In Cats Bird Flu Affect Cats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें