Chhatarpur News: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, घर से खेलने निकले थे तीनों सगे भाई-बहन

Chhatarpur News: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, घर से खेलने निकले थे तीनों सगे भाई-बहन, MP Chhatarpur News 3 children of same family died due to drowning in pond while playing three brother Sister drown

ग्वालियर: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

MP Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चे घर से खेलने के लिए निकले लेकिन वापस उन तीनों की लाशें लौटीं। जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल तीन सगे भाई-बहन घर से खेलने के लिए निकले थे। थोड़ी ही देर बाद पड़ोसियों ने तीनों बच्चों की लाश घर के पास ही बने छोटे से तालाब में तैरती हुई मिली।

परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के उर्दू मऊ गांव का है। यहां 6 साल की अनन्या, 4 वर्षीय साहिल और दो साल की बेटी नैना अपने घर से खेलने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद उनकी लाश पास में बने एक छोटे तालाब राम तलैया में तैरती हुई मिली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

एक साथ तीन बच्चों के डूबने पर ग्रामीणों ने जताई हैरानी
पुलिस ने बताया, धर्मेंद्र बंशकार के चार बच्चों में से तीन की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना पर हैरानी जताई है कि, एक साथ तीन बच्चे खेलते-खेलते कैसे अचानक तालाब में डूब गए और किसी ने भी उन्हें देखा नहीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article