MP Cheetah Task Force: नवंबर में जंगल में छोड़ दिए जाएंगे चीतें, प्रदेश टास्क फोर्स ने दी जानकारी

MP Cheetah Task Force:  नवंबर में जंगल में छोड़ दिए जाएंगे चीतें,  प्रदेश टास्क फोर्स ने दी जानकारी

भोपाल। MP Cheetah Task Force नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में सितंबर के मध्य में लाए गए आठ चीतों को नवंबर में अनुकूल वातावरण में ले जाया जाएगा और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा। चीतों पर बने टास्क फोर्स ने सोमवार को यह जानकारी दी।

श्योपुर जिले के केएनपी में चीतों की निगरानी के लिए टास्क फोर्स गठित किया गया था, जिसने सोमवार को हुई बैठक में चीतों को पांच वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले एक बड़े बाड़े में पृथक-वास क्षेत्रों से उनके स्थानांतरण पर फैसला किया।

टास्क फोर्स के सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अफ्रीकी देश से लाए गए चीतों को नवंबर में बाड़े में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीतों को अनुकूलन के घेरे में चरणबद्ध तरीके से छोड़ा जाएगा और कहा कि टास्क फोर्स ने लंबी चर्चा के बाद निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article