हाइलाइट्स
-
तेज आंधी, बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी
-
30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
-
अगले दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, नहीं होगा बदलाव
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में आज चौथे दिन मंगलवार 19 मार्च को भी तेज आंधी, बेमौसम बारिश और ओले गिरने का दौर जारी रहेगा। बता दें कि जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीं, डिंडोरी-अनूपपुर में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।
इससे पहले बता करें बीते दिन सोमवार 18 मार्च की तो अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल में ओले गिरे। वहीं, मंडला-सिवनी में बारिश भी हुई।
दूसरी तरफ, भोपाल में बादल छाए रहे। अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।
MP के इन 13 जिलों में बारिश-ओले के आसार, जानें आज कैसा रहेगा Weather#MPWEATHERUPDATE #MPNews #WeatherUpdate #Weather #weathernews #madhyapradeshnews https://t.co/4NrNWsld23 pic.twitter.com/bgNLS0Roab
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 19, 2024
मार्च में तीसरी बार बदला मौसम
मार्च के महीने में (MP Weather Update Today) मौसम तीसरी बार बदला है। मार्च महीने की शुरुआत होते ही तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो चला था। दूसरे हफ्ते में भी हल्की बारिश हुई। तीसरे हफ्ते में भी अभी आंधी, बारिश और ओले का दौर चल रहा है।
इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिसकी वजह से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही हैं।
इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी से आ रही हवाएं बंगाल की खाड़ी से एमपी के पूर्वी हिस्से में नमी ला रही हैं। इस कारण से बारिश, ओले और तेज आंधी की स्थिति बन रही है।
अनूपपुर में गिरे 20 मिनट तक ओले
अनूपपुर जिले से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। इसके साथ ही ओले गिरने से जैतहरी जनपद के कच्चे मकानों को नुकसान भी हुआ है।
सिवनी के केवलारी में गिरे बेर और जामुन आकार के ओले
सिवनी जिले में तकरीबन 4 से 5 बजे के बीच मौसम खराब हो गया। सिवनी और आसपास के इलाके में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का नजारा देखने को मिला। इस बीच कई पेड़ो की टहनियां और बिजली के तार टूटकर गिर गए।
वहीं केवलारी क्षेत्र के कई गांव में बेर और जामुन आकार के ओले गिरते देखे गए। इस बीच मौसम बारिश से हल्की सी ठंडक भले ही आ गई है, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ओले और बारिश से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।
बैतूल के मुलताई में भी गिरा पानी
बैतूल जिले के मुलताई में भी सोमवार दोपहर को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए।
आंधी के साथ हुई बारिश से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। किसानों का कहना है, कि जो गेहूं खेत में खड़ा था, वो तेज हवा के कारण आड़ा हो गया। ऐसे में फसल के ऐवरेज पर काभी फर्क पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी कभी भद्दी हो जाएगी।
संबंधित खबर:Weather Of Chhattisgarh: मौसम विभाग का आरेंज और यलो अलर्ट जारी, गरज के साथ भारी बारिश की संभावना
छिंदवाड़ा में बारिश से भीगा अनाज
वहीं छिंदवाड़ा के सौंसर और पांढुर्णा में सोमवार दोपहर बाद (MP Weather Update Today) आंधी और बारिश के कारण संतरे की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं, कुसमैली स्थित कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भी भीग गया।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
19 मार्च: डिंडोरी और अनूपपुर में रेड अलर्ट है। यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। जबलपुर, उमरिया, सिवनी, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सिंगरौली में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बैतूल, सतना, रीवा, सीधी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, मऊगंज में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
20 मार्च: सिंगरौली, सीधी, डिंडोरी और अनूपपुर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
20 मार्च से फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस
अभी वर्तमान में बने सिस्टम (MP Weather Update Today) की वजह से 20 मार्च तक तेज आंधी, बारिश-ओले का दौर चलने का अनुमान है। इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसके बाद फिर से गर्मी का असर बढ़ेगा।