भोपाल: MP के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पूर्वी हिस्से रीवा, सीधी में आज भारी बारिश की संभावना अगले 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा गिर सकता है पानी मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, निवाड़ी में अलर्ट शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना में भी बारिश का अलर्ट साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से सिस्टम एक्टिव अगले 4-5 दिन बारिश का सिलसिला रहेगाा जारी रायपुर: छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट प्रदेश में चार दिन तक होगी हल्की-मध्यम बारिश प्रदेश के 20 जिलो में औसत से कम बारिश सुकमा जिले में सबसे ज्यादा हुई बारिश सुकमा में 347.8 मिमी दर्ज हुई बारिश.