भोपाल: मध्यप्रदेश में आफत की बारिश राजधानी में सुबह से हो रही तेज बारिश मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी 10 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मंडला, बालाघाट, मैहर, डिंडौरी में बाढ़ जैसे हालात 4-5 दिन ऐसा ही मौसम रहने की आशंका सिवनी में 9 घंटे में साढ़े 6 इंच बारिश CG में मानसून की रफ्तार में लगा ब्रेक दुर्ग, बिलासपुर में 5 दिन गिरेगा कम पानी रायपुर, कोरिया समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट बिलासपुर-सरगुजा संभाग में 4 दिन बारिश CG में 1 जून से अब कर 362.1 मिमी बारिश रायगढ़ में सबसे ज्यादा 518.3 मिमी बरसात