भोपाल: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।बता दें भोपाल मंडल से चलने वाली 8 ट्रेनें 15 दिन के लिए रेलवे द्वारा रद्द कर दी गईं हैं।इसका कारण पावर प्लांट के लिए कोयले की सप्लाई है।बता दें छत्तीसगढ़ की तरफ से आने जाने वाली ट्रेनें कैंसिल हुई हैं क्योंकि कोयले की कमी को देखते हुए सप्लाई तेज कर दी गई है।गौरतलब हो कि रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों को बहाल नहीं किया है। रद्द की गई 34 ट्रेनों का कैंसिलेशन 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। आगामी 15 दिनो तक यह ट्रेनें अब पटरी पर नहीं लौटेंगी। MP CG ROUTE TRAIN CANCEL
ये ट्रेनें हुई कैंसिल MP CG ROUTE TRAIN CANCEL
1.रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस.
2.भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस.
3.भगत की कोठी- बिलासपुर.
4.बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
5.भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 25 जून से 9 जुलाई तक रहेगी निरस्त.
6.रानी कमलापति- संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
7.संतरागाछी- रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी.
MP CG ROUTE TRAIN CANCEL